November 22, 2024

कांग्रेस ने मनाया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का 2 वा स्थापना दिवस

खबर शेयर करें

सारंगढ़ – 3 सितंबर 2022 का ओ दिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ वासियों के लिए इतिहास और गौरव का दिन है आज ही के दिन छत्तीसगढ़ में एक नया जिला के रूप में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ निर्माण हुआ था कभी लंबे अरसे की मांग कई दलों का संघर्ष के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला मांग को पूरा किया जिस दिन जिला बना उस दिन हर चेहरे में खुशियों की चमक साफ दिखाई पड़ रहा था लेकिन जिला बनने के बाद अब ओ खुशियां की चमक कुछ लोगो तक सीमित हो गया आपको बता दे जिला बने अब दो साल पूरे हो चुके उसी कड़ी में कांग्रेस दल ने जिला स्थापना दिवस के रूप में मनाया कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी गीत से किया गया और साथ ही कई स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो की गीत ,नृत्य मनमोहन प्रस्तुति किया गया और उत्कृष्ट छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया वही कांग्रेसियों ने खुशी के साथ दुख भी व्यक्त करते हुए कहा की जिला भले ही कांग्रेस सरकार में भूपेश बघेल जी ने बनाया लेकिन सिर्फ कांग्रेसियों के लिए नहीं है सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के आमजन नागरिक ,भाजपा ,कांग्रेस,बसपा,या कोई भी दल हो हम सब के लिए है हम सबका विकास है लेकिन बड़ी दुर्भाग्य की बात है की हम आज अकेले खड़े है कोई अन्य दल नही और ना ही प्रशासन की टीम कहा हम सबको साथ बैठकर हमे इस खुशी के अवसर को मनाना चाहिए था लेकिन कांग्रेस सरकार ने जिला बनाने के बाद पहला वर्षगाठ भी मनाया उसी तरह यह दूसरा वर्षगाठ माना रहे और आगे भी हम मानते रहेंगे और सिर्फ एक हाल में नही बल्कि खुले मैदान में सारंगढ़ बिलाईगढ़ के आमजन वासियों के साथ मनाएंगे उक्त कार्यक्रम में उपस्थित विधायक और कांग्रेस दल के नेताओ ने अपने उद्बोधन में जमकर जिला प्रशासन को लताड़ा है

सूरज तिवारी अपने भाषण में कांग्रेस नेता सूरज तिवारी ने भाजपा सरकार पर कसा तंज और जिला प्रशासन पर भी निंदा प्रस्ताव करने की बात कही जिला निर्माण कॉंग्रेस की देन है और आज 2 वर्ष पूर्ण होने पर किसी प्रकार का जिला निर्माण की खुशियां नही मनाया जा रहा है भूपेश बघेल जी अगर मुख्यमंत्री नही बनते तो सारँगढ़ जिला नही बनता जिला निर्माण को लेकर संघर्षरत व्यक्तियो को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया

नीतीश बंजारे सरसींवा नगर पंचायत अध्यक्ष आज बहुत ही गर्व की बात है कि जिले की स्थापना मना रहे है और दूसरी ओर दुख की बात है कि इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन द्वारा करना चाहिये था जिससे इस शासन की निंदा करते है विधायक श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहा अगर जिला नही बनता है तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगी और आज जिला निर्माण 2 वर्ष पूर्ण हुआ सारँगढ़ में कई तहसील, नगर पंचायत और कई विकास कार्य हमारे क्षेत्र में विकास हुआ है पूर्व भाजपा सरकार पे कसा तंज कहा जब भी रमन सिंह सारँगढ़ आते थे जिला निर्माण की लोलीपॉप पकड़ा के चले जाते थे आज वही वर्तमान सरकार सिर्फ जुमले वाली बात कर रही है आज भाजपा के कार्यकर्ता के हिसाब से कलेक्टर काम कर रहा है चमच्च बन गए है जिस तरह से यह कार्यक्रम दलगत राजनीति से उठकर यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के बैनर तले होना था

सोनी अजय बंजारे ने कहा जिला स्थापना दिवस की जिला वासियो को बधाई एवं शुभकामनाएं सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया सभी जिला के कार्यालय जल्द स्थापित हो और आम जन को जिला निर्माण का लाभ हो सके

अरुण मालाकार कांग्रेस जिलाध्यक्ष आज कांग्रेस पार्टी जिला स्थापना दिवस मना रहा है आज संघर्षों को जिला प्रशासन भूल गयी इसकी हम कड़ी निंदा करते है यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस हमेशा से स्थापना दिवस मानती रहेगी जिला वासियो को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और हमारे भाजपा ,बसपा,और अन्य दल के साथियों को भी कहूंगा और उन्हे भी बधाई दूंगा उनकी भी मेहनत ,बलिदान जुड़ा हुआ है उस नाते से साथ बैठकर हमे मनाना चाहिए

पूर्व विधायक पदमा घनस्याम मनहर ने कहा जिस तरह से पेड़ लगाने वालों को पेड़ का फल खा नही सकता उसी तरह सारँगढ़ जिला निर्माण है 40 वर्षो के अथक प्रयास से आज जिला बना है भूपेश बघेल मुख्यमंत्री ने हम सबकी बातों पर सहमति जताई और आज जिला स्थापना दिवस समारोह मना रहे है । भाजपा सरकार में पूरी तरह विकास ठप कर दिया है एक भी काम 8 महीने में नही है डबल इंजन की सरकार होते हुए भी सारँगढ़ अछूता है

कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़ ने कहां भूपेश बघेल ने जिला बनाया सभी जिला के वसिया के लिये लाभ हो 3 सितंबर को जिला स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कांग्रेस कमिटी व विधायक को बधाई दिया प्रदेश में भाजपा की 15 साल से सरकार में थे और सारँगढ़ जिला निर्माण नही कराया गया और जैसे ही कांग्रेस की सरकार आयी सबसे पहले सारँगढ़ को जिला निर्माण कर कई विकास किया गया

श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े 3 सितंबर जिला स्थापना दिवस की पूरे जिले वासियो को बधाई एवं शुभकामनाएं ,भाजपा की सरकार ने जिला स्थापना दिवस नही मनाया 9 महीना सरकार को हो गया भाजपा सरकार अभी तक एक विकास कार्य नही हुआ सड़क की हालत बद से बत्तर है विकास कार्य कोसो दूर है डबल इंजन की सरकार में लूट मार बलात्कार देश मे बढ़ गया कांग्रेस के कार्याकाल मे सारँगढ़ जिला निर्माण से लेकर कई विकास कार्य किया गया है कांग्रेस सरकार में कई विकास कार्य का टेंडर लगा है लेकिन वर्तमान सरकार ने 9 महीना हो गया जारी नही कर रही है भाजपा सरकार की कथनी करनी में बहुत फर्क है कई वर्षो से जिला की मांग चल रहा था जैसे ही कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने सारँगढ़ जिला निर्माण किया गया और विकास की बात भाजपा कर रही लेकिन हम माग मांग के तक रहे फूटी कौड़ी नही अभी तक आप सब खुद समझ सकते है कहते हुए जमकर लताड़ा कार्यक्रम में उपस्थित रहे
सारँगढ़ विधायक उतरी गणपत जांगड़े, बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे, श्रीमती सोनी अजय बंजारे पालिका अध्यक्ष, श्रीमती पद्मा घनस्याम मनहर, अरुण मालाकार, संजय दुबे , सूरज तिवारी, नीतीश बंजारे, श्रीमती अनिका भारद्वाज, पुरूषोतम साहू, रामनाथ सिदार ,लव साहू ,दीपक टंडन, शुभम बाजपाई, विनोद भारद्वाज, कु सरिता मल्होत्रा, रमेश खूंटे , अविषेक शर्मा,सागर दीवान,नंदू खूंटे,राजेंद्र वारे व अन्य कांग्रेस जन और स्कूली छात्र छात्रा उपस्थित रहे