November 22, 2024

दो सगे भाइयों ने नीट परीक्षा में चयनित होकर माता पिता का बढ़ाया मान

खबर शेयर करें

पामगढ :- दो सगे भाइयों ने कड़ी मेहनत और लगन के दम पर नीट परीक्षा में चयनित होकर मुकाम हासिल की है दोनों सगे भाई ने घर में ही रहकर ही अपनी तैयारी की है बड़ा भाई रोनाल्ड रॉस लहरे ने 2022 मे प्रथम प्रयास मे ही नीट का एग्जाम पास किया और छोटा भाई ऑस्टिन रॉस लहरे ने 2024 नीट परीक्षा को पास किया है।

दोनों भाइयों ने अपने पिता हरप्रसाद लहरे माता श्रीमती आरती लहरे शिक्षक शिक्षिका को अपना आदर्श बताते हुए कहा कि हम लोग चिकित्सक बनकर गरीब असहाय सहित सभी लोगों की सच्ची मानवता से सेवा करना चाहते हैं।रोनाल्ड रॉस लहरे ने 497 अंक प्राप्त करते हुए नीट परीक्षा को पास किया था तथा उनके आगे की पढ़ाई सिम्स मेडिकल कॉलेज बिलासपुर मे चल रही है एवं ऑस्टिन रॉस लहरे 497 अंक प्राप्त करते हुए नीट परीक्षा को पास किया है तथा उनके आगे की पढ़ाई स्व. बिसाहू दास महंत मेडिकल कॉलेज कोरबा मे करेंगे दोनों ने दूरभाष पर संवाददाता को अपनी सफलता का श्रेय अपने माता एवं पिता परिवार तथा अपने गुरुजनों को दिया।
दोनों भाइयों की सफलता पर उनके पैतृक गांव पामगढ़ में जश्न का माहौल है।