रायगढ़ –शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में आज दिनांक 08 2024सितम्बर 2024को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के शुभ अवसर पर विभागीय निर्देशानुसार उल्लास साक्षरता केंद्र का उद्घाटन शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शासकीय हाईस्कूल चॉंदमारी रायगढ़ अध्यक्ष श्रीमती शोभा शर्मा, शाला प्रबंधन समिति शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी अध्यक्ष श्री श्रवण सिदार, वार्ड पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल एवं समिति सदस्य, जनप्रतिनिधिगण के द्वारा लाल फीता काट कर,विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया।
तत्पश्चात् मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अर्चना स्वर्णकार हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ द्वारा, वालिंटियर द्वय अनिता मसीह, ललिता महंत का स्वागत प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला चांदमारी श्रीमती प्रेमलता चंदेल द्वारा, शिक्षार्थियों का स्वागत श्रीमती शोभा शर्मा द्वारा एवं श्रीमती अर्चना स्वर्णकार वरिष्ठ व्याख्याता का स्वागत डॉ.मनीषा त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ द्वारा करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा, आवश्यकता एवं महत्ता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। मंचासीन अतिथियों द्वारा साक्षरता का महत्व बताते हुए शिक्षित होकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने हेतु शिक्षार्थियों को प्रेरित किया गया एवं शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री सुरेश पटेल,मेहरून्निशा, पंकज लता यादव सामाजिक कार्यकर्ता, इतवार सिंह, राजकुमारी नाग, बीना देवांगन, सविता साहू, शारदा साहू,राही सा, वार्ड वासियों एवं बच्चों की उपस्थिति रही।शालेय परिवार द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। उपस्थित जनों ने कार्यक्रम की भूरि -भूरि प्रशंसा की। अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती अर्चना स्वर्णकार द्वारा किया गया एवं छायांकन श्रीमती कुमुदुनी सिदार सहायक शिक्षक एल बी द्वारा किया गया।
More Stories
एक समाज एक संगठन को लेकर मानिकपुरी पनिका समाज का संयुक्त महासभा 24 नवम्बर को होगा
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न