November 22, 2024

शराब तस्करों पर लगातार कनकबीरा पुलिस की कार्यवाही जारी,आरोपी भेजे गए जेल

खबर शेयर करें

कनकबीरा –    पुलिस अधीक्षक सारंगढ बिलाईगढ पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले में अवैध नशे के करोबार को अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही करने के निर्देशो पर चौकी कनकबीरा पुलिस द्वारा एसडीओपी स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर आज दिनांक 14.09.2024 को जरिये मुखबीर सूचना पर ग्राम पीपरदा रोड पुलिया के उपर आरोपी कपिलनाथ कलेथ पिता मोहन लाल कलेथ निवासी काली थाना सिंघोडा जिला महासमुंद छ०ग को घेरा बंदी कर उसके कब्जे से 1. काला रंग के बैग में भरा 5, पालीथीन पैकेट में 5-5 लीटर कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 5000 रूप्ये 2. एक छीटदार फुल छाप बैग के अंदर 4 पालीथीन पैकेट में 5-5 लीटर कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला 45 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 9000 रूप्ये 3. एक मोटर सायकल हीरो एचएफ 100 काला. सफेद लाल पट्टीदार रंग का वाहन क्रमांक सीजी 06 एचए 1830 जिसका इंजन नं HA11EBP9D04902 चेचिस नं0 MBLHAC048P9056290 भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी हेतु मोटर सायकल से परिवहन करते पाये जाने से गवाहो के समक्ष जप्ती एवं दिनांक 14.09.2024 के 07.40 बजे गिरफ्तारी कर विधिवत आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को न्यायायीक रिमाण्ड पर भेजा गया है।