सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 सितम्बर 2024/देशव्यापी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के मद्देनजर कलेक्टर धर्मेश साहू के दिशा निर्देश पर बरमकेला ब्लॉक के ग्राम पंचायत लेन्धरा के राधा माधव मंदिर से जिला स्तरीय स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रज्ञा यादव जनपद उपाध्यक्ष किशोर पटेल चक्रधर नायक सरपंच प्रतिनिधि नित्यानंद पटेल एवं राधा माधव मंदिर के अध्यक्ष भूतनाथ पटेल व रामकृष्ण नायक एवं बिहान के महिला समूह की महिलाओं की उपस्थिति में शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियानों की जागरूकता को प्रोत्साहित करना है, जिसमें पंचायत सदस्य, स्थानीय नेता और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर और श्री गणेश जी के वंदना से की गई। स्वच्छता पखवाड़ा के महत्व पर एक प्रेरणादायक अतिथियों ने अपने विचार दिए दिया, जिसमें स्वच्छता को जीवन की गुणवत्ता सुधारने के महत्वपूर्ण तत्व के रूप में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई जैसे कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण और स्वच्छता आदतें।
ग्रामीणों को स्वच्छता के लाभ और इसका पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव समझाने के लिए विभिन्न प्रदर्शनी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गाँवों में सफाई अभियान, कचरा निपटान कार्य और जागरूकता के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया। नोडल अधिकारी चौहान ने सभी नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ राधा मंदिर में किए हैं।इसमें जनपद पंचायत से स्टाफ, बिहान समूह महिलाएं, स्कूल के बच्चे और स्कूल के टीचर शामिल हुए। गांव में एक रैली के माध्यम से गांव में स्वच्छता सेवा का श्रमदान हमने यहां पर काम किया है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वभाव और स्वच्छता को अपने और अपने परिवार के साथ-साथ अपने मोहल्ले अपने गांव गली सभी नागरिकों तक यह बात पहुंचाएं।
इस मौके पर प्रमुख स्थानीय अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने स्वच्छता अभियान की सफलता की कामना की और गांववासियों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। राधा माधव मंदिर में आयोजित यह शुभारंभ समारोह स्वच्छता के प्रति लोगों की जिम्मेदारी और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा