घरघोड़ा : शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला घरघोड़ा में छात्राओं के शैक्षणिक विकास हेतु शासन के निर्देशानुसार एवं स्वस्फूर्त रूप से शिक्षकों द्वारा स्कूली मंच के माध्यम से विविध शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहें है । इसी तारतम्य में घरघोड़ा कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में छात्राओं के मध्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं को विविन्न प्रश्न पूछकर उनसे उत्तर की जानकारी ली गई।त्रैमासिक परीक्षा पूर्व इस प्रकार के आयोजन से विद्यालयों में शिक्षा का वातावरण निर्मित होगा।विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन शिक्षक विजय पंडा ने कराते हुए छात्राओं को शुद्ध लेखन शुद्ध वाचन के गुणों को विकसित करने नियमित इस पर कार्य करने ,कार्ययोजना तैयार करने की बात कही। आयोजित प्रश्नोत्तरी में प्रथम आने वाले छात्राओं को प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा की उपस्थिति में पुरुष्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया एवं त्रैमासिक परीक्षा की जानकारी छात्राओं को दी। इस अवसर पर शिक्षिका सुभाषिनी पटनायक निवेदिता सिंह ठाकुर आदि ने पुरष्कृत छात्राओं को आगे और सफल सकारात्मक प्रयास करने की बात कही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूर्वी राठियाआंचल भोय पूर्णिमा साहू क्रमश : कक्षावार प्रथम रहीं ।
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा