रायगढ़।आज दिनांक 21/09/2024 को शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में विद्यालय प्रबंधन समिति की मासिक बैठक वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अर्चना स्वर्णकार हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ के मार्गदर्शन एवं समिति के अध्यक्ष श्री महेन्द्र यादव जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से समिति के सदस्यगण वार्ड पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल, उपाध्यक्ष श्री इतवार सिंह जी, शिक्षाविद् श्री पूर्णानंद शर्मा जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती भावना दुबे, सर्व पालक सदस्य राजकुमारी नाग,सलमा कुरैशी, रिंकी देवी,सपना बर्मन,शेख शहजादा आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्री महेन्द्र यादव जी से अनुमति प्राप्त कर डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक द्वारा एजेंडा बिंदु चर्चा हेतु लाया गया जिसके अंतर्गत शालेय स्वच्छता, स्वच्छता पखवाड़ा, उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम,बैगलेस डे गतिविधियां, नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन एवं तैयारी, त्रैमासिक आकलन, पालक -शिक्षक सम्मेलन आदि के बारे में सार्थक चर्चा की गई। उपस्थित जनों द्वारा अपने सुझाव भी दिए गए एवं सर्व सहमति से शाला एवं विद्यार्थियों के हित एवं विकास हेतु सभी ने स्वीकृति प्रदान की।
वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अर्चना स्वर्णकार ने उपस्थित सभी सदस्यों को प्रेरित करते हुए बच्चों को सुसंस्कृत करने और उनके समग्र विकास में शिक्षक और पालक की भूमिका और उनके योगदान को रेखांकित किया। अध्यक्ष श्री महेन्द्र यादव जी ने प्रभावी ढंग से सभी सदस्यों को परस्पर संवाद स्थापित करने एवं बैठक में उपस्थित होने हेतु प्रेरणात्मक अपील किया। शालेय परिवार द्वारा चाय-बिस्किट की व्यवस्था की गई थी। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती भावना दुबे द्वारा एवं छायांकन श्रीमती कुमुदनी सिदार द्वारा किया गया।अंत में अक्टूबर माह की बैठक हेतु द्वितीय सप्ताह निर्धारित कर मीटिंग समाप्ति की घोषणा की गई।
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा