बिलाईगढ़ बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत धौराभाठा (घो) में करीब 110 राशन कार्ड धारीयों को दो माह का राशन नहीं दिया गया है जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीणों के द्वारा बिलाईगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंचे और राशन वितरण करने वाले नवा अंजोर महिला स्व सहायता समूह के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की और हितग्राहियों को दो माह का राशन दिलवाने की भी मांग की गई । ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें सरकारी राशन दुकान से दो माह अगस्त और सितंबर का उन्हें राशन नहीं मिला है जिसकी वजह से उन्हें बाहर के दुकानों से राशन खरीदना पड़ रहा है। हितग्राहियों के आवेदन मिलने के बाद बिलाईगढ़ एसडीएम स्निग्धा तिवारी ने खाद्य निरीक्षक को जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ।
ग्रामीण माधो प्रसाद साहू, गणेश साहू, तिल्ली बाई समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है तो उनके द्वारा कलेक्टर और मुख्यमंत्री से भी शिकायत की जाएगी ग्रामीणों ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि महिला समूह के द्वारा महीने में मात्र एक दिन रविवार को ही राशन दिया जाता है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन बिलाईगढ़ एसडीएम ने ग्रामीणों को दिया । और पांच दिवस के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश खाद्य निरीक्षक को एसडीएम ने दिया है ।
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा