संकुल प्राचार्या गुप्ता मैडम व समिति के सदस्यों के हाथों बालिकाओं को सामग्री – टाई बेल्ट , रिबन , पानी बॉटल वितरण किया गया।
पूर्व अधीक्षिका स्व.श्रीमती नूतन अग्रवाल की तृतीय पुण्यतिथि पर नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
निगरानी समिति सदस्यों व पालकों ने बागवानी व किचन गार्डन के लिए अधीक्षिका एवं बालिकाओं की प्रशंसा किये।
सारँगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की विकास खण्ड – सारंगढ़ की आदर्श छात्रावास छिन्द में निगरानी समिति व पालकों की बैठक आयोजित किया गया। निगरानी समिति के सदस्यों में प्राचार्य छिन्द श्रीमती वी गुप्ता मैडम , श्रीमती गोमती कोसले , अधीक्षिका श्रीमती आर बी भारद्वाज व सदस्यों एवं पालकों की उपस्थिति बैठक में नियमित स्वास्थ्य परीक्षण , बच्चों की पढ़ाई लिखाई , बागवानी एवं मेस पर विस्तृत चर्चा किया गया। तथा छात्रावास में उपलब्ध राशन सामग्री का निरीक्षण किया गया तथा अधीक्षिका की प्रशंसा किया गया। सभी बच्चों को अधीक्षिका श्रीमती आर बी भारद्वाज ने प्राचार्या महोदया एवं समिति के सदस्यों के हाथों टाई – बेल्ट , रिबन , पानी बॉटल वितरण किया गया। अधीक्षिका ने सभी उपस्थित पालकों व निगरानी समिति के सदस्यों को बताया कि लगातार जिला कार्यालय द्वारा बैठक लेकर बालिकाओं की सुरक्षा , मेस नास्ता भोजन स्वास्थ्य , बागवानी , किचन गार्डन एवं छात्रावासी बालक बालिकाओं की हित में कार्य करने हेतु लगातार निर्देशित किया गया है।
निर्देशों के परिपालन में एवं ट्राईबल सारंगढ़ विकास खंड प्रभारी विमल अजगल्ले के मार्गदर्शन में छात्रावास व छात्रावासी बालिकाओं की हितों में लगातार प्रयास किया गया फलस्वरूप आज पर्यंत सारंगढ़ ब्लाक की आदर्श छात्रावास के रूप में छिन्द छात्रावास की पहचान बनी हुई है। जिससे क्षेत्र में गौरान्वित हुई है। छात्रावास की बालिकाओं की परीक्षाफल उत्कृष्ट रही है। छात्रावास की बालिकाएं लगातार अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर छात्रावास की नाम रोशन कर रही है। छात्रावास नायिका कु. सृष्टि कोसले ने बताया कि बिजली व पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। पर हम इसे पढ़ाई में बाधा नहीं समझते और लगातार पढ़ाई में सफलता अर्जित करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। अधीक्षिका का हमेशा सहयोग मिलने से अपने पालक माता पिता की तरह देखभाल करती है। जिससे छात्रावास न लगकर घर जैसी लगती है। सतत हम सभी को पढ़ाई लिखाई के लिए प्रेरित करती रहती हैं। शा उ मा विद्यालय छिन्द प्राचार्या श्रीमती गुप्ता मेडम ने सभी बालिकाओं को पढ़ाई लिखाई के लिए प्रेरित करते हुए बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं अधीक्षिका और बालिकाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
इस छात्रावास की पूर्व अधीक्षिका स्व.श्रीमती नूतन अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया गया।
पालक व निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न प्रमुख विषयों व समस्याओं पर गहन चर्चा किया गया।
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा