November 25, 2024

तबादला बन रहा विकास की बाधा

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ को जिला बने 2 वर्ष पूर्ण हो चुका है अब तक कई विभाग आज भी सारंगढ़ बिलाईगढ़ में नही आया है और जो आ गया है ओ भी पूर्ण सेटप के अभाव में चल रहा है जिला वासियो को पूर्ण लाभ नही मिला है आज भी रायगढ़ से कार्य करवाना पड़ता है लेकिन उससे भी बढ़ा दुर्भाग्य है जिला विकास की बाधा सेटअप और विभाग से ज्यादा तबादला बना हुआ है सारँगढ़ बिलाईगढ़ जिला सिर्फ अधिकारीयो के तबादले का जिला बना हुआ है सेटअप तैयार होने से पहले अधिकारीयो के तबादले शुरू हो जाता है अगर तबादला की बात करे तो जिला कलेक्टर ,एसडीएम , तहसीलदार , स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग,जैसे तमाम अधिकारियो की सारंगढ़ को ठीक से देख भी नहीं पाते ,समस्याओं और काम को जान ही नही पाते उनका फिर ट्रांसफर हो जाते अब देखिए एक विभाग ऐसा था जो अच्छा खासा संचालित हो रहा था अब उसमे भी ट्रांसफर का ग्रहण लग गया आपको बता दे खाद नगरिक आपूर्ति अच्छी खासी चल रही थी और पीडीएस संचालन भी बढ़िया तरीके और बिना किसी शिकवा शिकायत से समंझस से चल रहा था कि अचानक से अधिकारी का तबादला हो चुका जिले के लिए उपेक्षा महसूस कर रहा , जबकि विभाग में जिन अधिकारियों को बैठाया गया है उनका काम काफी हद तक तेज गति के साथ सुव्यवस्थित काम करते नजर आए और ऐसे अधिकारियो को अत्याधिक समय देने के बजाय उन्हें हटा दिया जाता है लंबे समय की रूपरेखा अधूरी रह जाती है फिर नया अधिकारी आता है महीनो उन्हे सारंगढ़ को समझने और समस्या को जानने में निकल जाता है आखिर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में सक्षम अधिकारियो की क्या मंशा है जिला को बढ़ाने के बजाय सिर्फ ट्रांसफर की कागज चल रहा ऐसे जिला के विभिन्न कार्य गहरा प्रभावित होता नजर आ रहा है आखिर कब रुकेगा ये सिलसिया

जिला नागरिक आपूर्ति निगम की नीव रख व्यवस्थित किया – शुक्ला और देवांगन

अपको बता दे राज्य शासन द्वारा वर्ष 2022 में रायगढ एवं बलौदाबाजार-बिलाईगढ़ के कुछ हिस्सो को पृथक कर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ गठित किये गये थे। तदोपरांत धीरे-धीरे शासन द्वारा समस्त कार्यालय भी जिलें में खोले गये। इसी अनुक्रम में नागरिक आपूर्ति निगम का जिला कार्यालय भी वेयर हाउस गोदाम के सामने खुला। जहॉ पर जिलें का सर्वप्रथम जिला प्रबंधक के दायित्वों के निवर्हन हेतु सूर्यकांत शुक्ला का पदस्थ इस जिलें में हुआ। इनके द्वारा इस जिलें में 13.09.2022 से अपनी उपस्थिति देते हुए कार्यभार ग्रहण किये गये। इसी प्रकार जिला कार्यालय के सबसे अति-महत्वपूर्ण कक्ष सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुचारू रूप से कार्य संपादन हेतु सुनील देवांगन की भी पदस्थापना हुई। सूर्यकांत शुक्ला (जिला प्रबंधक) के नेतृत्व में नव-गठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के क्षेत्र में लगभग प्रतिमाह जिलें में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहते हुए राशन भण्डारण का कार्य संपादित किया जाता रहा। जिसके लिये जिलें में कलेक्टर एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक संचालक द्वारा भी समय-समय पर इसकी सराहना की गई थी, जो कि इस जिलें के गौरव का क्षण था। शुक्ला साहब के नेतृत्व में ही जिलें के नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा सुचारू रूप से शासन द्वारा चावल उपार्जन हेतु निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु समय-समय पर गोदामों की व्यवस्था कर निर्धारित गुणवत्ता का चावल उपार्जन के लक्ष्य को भी पूर्ण कर लिया गया। इसी प्रकार जिलें के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालको को शासन द्वारा समय पर दी जाने वाली वित्तीय पोषण एवं अन्य मदो में स्वीकृत राशियों को भी इनके द्वारा यथासंभव समय पर संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालको के खाते में अंतरित किये जाने की कार्यवाही की गई। अभी हाल ही सूर्यकांत शुक्ला (जिला प्रबंधक) का स्थानांतरण सारंगढ़-बिलाईगढ़ से जिला कार्यालय रायगढ़ हुआ, जो कि इस जिलें के लिये एक क्षति समान थी। क्योंकि इनके द्वारा इस जिलें हेतु किये गये अविस्मरणीय कार्य हमेंशा इस जिलें एवं यहॉ के आमजनो को याद रहंेगे। शुक्ला साहब की कमी को पूरा किया जाना संभव नहीं है। नागरिको ने कहा हम ईश्वर से इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते है एवं यह आशा करते है कि ये जिस जिलें में भी रहेंगे , वहॉ का नाम हमेंशा रौशन करते रहंेगे, और अंत में विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, पर जहां भी जाना अपनी छाप कुछ ऐसे छोड़ जाना कि हर कोई गुनगुनाए तुम्हारा ही तराना