सरिया -हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर मंगलवार देर शाम अटल चौक सरिया में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। मौके पर पटाखे जलाकर आतिशबाजी की और मिठाइयां बाँटकर एक-दूसरे को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की। रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरिया मण्डल के द्वारा भाजपा की इस जीत को रायपुर संभाग के सह प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही की अगुवाई में मनाया गया।
उन्होंने कहा- हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भाजपा की ऐतिहासिक जीत मोदी जी की प्रति जनता का स्नेह,विकास के प्रति ललक,भाजपा के प्रति विश्वास और हरियाणा सरकार के 10 साल की सुशासन पर आस्था का प्रकटीकरण है।
श्री पाणिग्राही ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के छल,कपट,झूठ और विभाजनकारी नीति पर करारा तमाचा है। चुनाव के एक दिन पूर्व श्रीमती सोनिया गांधी द्वारा जुम्मे का नमाज़ शुक्रवार के दिन हुमायूं के मकबरे में जाना हिन्दू समाज को चिढ़ाने का और मुस्लिम तुष्टिकरण का जीता-जागता प्रमाण था।
जिस पर हरियाणा के जाट सहित समस्त सनातनी जनता जनार्दन ने वोट के माध्यम से करारा जवाब दिया है और राहुल गांधी के अहंकार को चकनाचूर कर दिया है।
महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने कहा कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है,विरोधी दल पराजित हो रहे हैं, लेकिन उनकी बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है इसके बावजूद,भाजपा जनता का विश्वास जीतती जा रही है। हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाकर भाजपा ने एक नया इतिहास रचा है।
पटेल ने बताया कि हरियाणा में भाजपा की जीत यह साबित करती है कि जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अडिग है। जिस तरह से हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा ने जीत हासिल की। उसी तरह 2027 में उत्तर प्रदेश में भी भाजपा की हैट्रिक होगी। उन्होंने कहा- केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से किसान,नौजवान, महिलाएं और समाज के सभी वर्ग खुशहाल हैं।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं में मण्डल अध्यक्ष परदेशी प्रधान,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरूण शराप,सेवकराम पटेल, मोतीलाल स्वर्णकार,शशी डनसेना,शत्रुघन प्रधान,राधाकांत देहरी,गोपाल शर्मा,सौदागर यादव,किशन ईजारदार,चतुर सिंह सिदार,नरेश सिदार,सुनील प्रधान,राधे डनसेना,संतोष समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण