November 21, 2024

टिकट निरीक्षक को देशद्रोही की सजा दे – भीम आर्मी 

खबर शेयर करें

भीम आर्मी महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंचकर आंदोलनकारियों का किया  समर्थन

महासमुंद – जिनकी लिखी किताब आज देश के किए कानून बनकर सबको हक और न्याय दिला रहा ऐसे महान पुरुष की तस्वीर फाड़ना  सबके आत्म सम्मान को ठेस पहुँचना है आपको बता दे विगत दिन बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर दुर्ग रेल्वे स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक ने बाबा साहेब आंबेडकर का फोटो फाड़ कर डस्टबिन में फेंक दिया जो भारतीय संविधान निर्माता का घोर अपमान किया गया यह अपमान सिर्फ उनका नही है बल्कि पूरे भारत वर्ष में बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर को अपना आदर्श मानने वाले लोगो का अपमान है जिसे बिलकुल बर्दास्त नही किया जायेगा इस घटना से तमाम लोगों  ने आक्रोश व्याप्त है जिसके विरोध में  लगातार दो दिनों से दुर्ग रेल्वे स्टेशन के सामने आन्दोलन कर रहे हैं उनकी मान सम्मान की रक्षा करते हुए आज भीम आर्मी भारत एकता मिशन महासमुंद ने  सदस्यो के साथ महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया एवं जमकर नारे बारे बाजी किया  आंदोलनकारियों का कहना है की बाबा साहेब आंबेडकर भारतीय सविधान निर्माता विश्व रत्न,भारत रत्न 32 डिग्री के योग्यता धारी हैं जो भारत के सबसे बड़े महापुरुष है जिन्होंने भारत के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया जिसका अपमान करने वाले को देश द्रोही करार करने और उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर लगातार विरोध करते रहे जिसको लेकर भीम आर्मी  टीम रेलवे अधिकारी को ज्ञापन सौपा और कहा  अगर उचित कार्यावही नहीं किया जाता तो आगामी दिनों में भी उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी  शासन प्रशासन का होगा आंदोलन में शामिल हुए
भीम आर्मी जिला प्रभारी आकाश डोंगरे,स्टूडेंट फाउंडेशन जिला अध्यक्ष विकास जांगड़े,जिला महासचिव डोमन सिंह बंजारे,गणेश मिरी,मीना बौद्ध,भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष सुशील बघेल, जिला महासचिव द्वारका कुर्रे,जिला कार्यकारणी गोपाल लहरिया,बसना ब्लॉक अध्यक्ष राजराहुल लहरे और अन्य सदस्य उपस्थित थे