November 21, 2024

सार्वजनिक नवरात्री उत्सव सागरपाली में डी.जे.डांस प्रतियोगिता का आयोजन

खबर शेयर करें

सरायपाली : गोपाल लहरिया

पूरे भारत देश में शारदीय नवरात्रि दुर्गा माता के पूजा-अर्चना के साथ उत्साह पूर्वक मानते है और जगह-जगह दुर्गा माता के मूर्ति विराजती है और रात्रि समय जगराता के तौर पर विभिन्न प्रकार के क्रार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
महासमुंद जिला सरायपाली विधान सभा अंतर्गत आने वाले ग्राम सागरपाली में बहुत ही सुन्दर व आकर्षक दुर्गा पंडाल के साथ दुर्गामाता की मूर्ति विराजमान है और दुर्गा माता की सेवा के लिए रात्रि में माता जसगीत,कीर्तन,भागभत का आयोजन होता है और लोगो की मनोरंजन के लिए गम्मत नाच,झांकी,आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन होता है l
शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में आज निःशुल्क डी.जे.डांस प्रतियोगिता का आयोजन है जिसमे सामूहिक डांस प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार-10,000
द्वितीय पुरस्कार-5000
तृतीय पुरस्कार-2500
चतुर्थ पुरस्कार-1500

युगल डांस प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार-3000
द्वितीय पुरस्कार-1500
तृतीय पुरस्कार-1000

एकल डांस प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार-1500
द्वितीय पुरस्कार-1000
तृतीय पुरस्कार-500
रखा गया है जिसमे निर्णायक होंगे लक्ष्मीधर प्रधान व दीपक पटेल और मंच संचालन अमित चौरसिया व चंद्रकांत चौरसिया करेंगे,संपर्क जयंत कुमार पटेल,सुदामा साहू
आयोजक समस्त ग्रामवासी सागरपाली l