November 21, 2024

चूड़ामणि पटेल बने अघरिया समाज के संगठन सचिव

खबर शेयर करें

बरमकेला –   अघरिया भवन बरमकेला में अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बरमकेला का नवीन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण सह सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ इष्टदेव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन उपरांत अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत सम्मान कर किया गया।


गौरतलब है कि समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने नवीन क्षेत्रीय कार्यकारिणी की क्रमवार पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई वहीं शपथ लेने वाले सभी पदाधिकारियों को श्री कन्हैया-जय अघरिया नामांकित अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
शपथ में मुख्यतया अघरिया समाज के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा एवं निष्ठा, दायित्वों का निर्वहन, सहभोज में मांसाहार भोजन का विरोध, केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार समाज के उत्थान व गौरव के लिये प्रयासरत सहयोग करते सबके साथ अनुराग व द्वेष के बिना न्याय करने का संकल्प लिया गया।


नवीन कार्यकारिणी में संगठन सचिव के रूप में जिम्मेदारी मिलने के उपरांत चूड़ामणि पटेल ने अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र बरमकेला के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर पटेल जी के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे संगठन सचिव का जिम्मा देकर मेरे ऊपर आपने जो विश्वास जताया है उस पर खड़ा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा।
उन्होंने कहा कि सामाजिक नियमावली व आचार संहिता का पालन करते हुए सभी वरिष्ठों के मार्गदर्शन व सहयोग से समाज की उन्नति और विकास के लिए समर्पित भाव के साथ अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर पटेल जी के कंधे से कंधा मिलाकर सबको एकता के सूत्र में पिरोकर समाज को ऊंचाई तक ले जाने,समाज की उन्नति और विकास में गिलहरी भूमिका निभायेंगे।