November 21, 2024

कांग्रेस वैचारिक रूप से कंगाल होकर वामपंथियों के हाथों की कठपुतली बन चुकी है – श्रीमती रूपकुमारी चौधरी

खबर शेयर करें

देवभोग(ओमप्रकाश बघेल)

देवभोग – भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी ने कांग्रेस के घोषणापत्र में सम्पत्ति का सर्वे करके उसे बाँटने की बात कहे जाने के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा विरासत टैक्स लगाने की बात कांग्रेस की लूट-संस्कृति की परिचायक है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की इस ‘अर्बन नक्सली सोच’ से अब यह आईने की तरह साफ हो गया है कि कांग्रेस वैचारिक रूप से कंगाल होकर वामपंथियों के हाथों की कठपुतली बन चुकी है।

भाजपा प्रत्याशी व पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चौधरी ने कहा कि कांग्रेस माताओं-बहनों की जिंदगी में सोना (स्वर्ण) सिर्फ दिखावे के लिए नहीं होता है। यह उसके स्वाभिमान से जुड़ा हुआ है। उसका मंगलसूत्र केवल सोना और उसकी कीमत का मुद्दा भर नहीं है, उसके जीवन के सपनों से जुड़ा हुआ है। कांग्रेस अपने चुनाव घोषणा पत्र में उसे छीनने की बात कर रही है- सोना ले लेंगे और सबको वितरित कर देंगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कथन का जिक्र करते हुए श्रीमती चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश का सम्पत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब साफ है कि कांग्रेस अब देशभर से सम्पत्ति इकठ्ठी करके जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बाँटेगी, घुसपैठियों को बाँटेगी। कांग्रेस का घोषणापत्र कह रहा है कि सरकार में आने पर उसकी सरकार माताओं-बहनों के सोना-चांदी का हिसाब करेगी और जाँच करेगी, और फिर वह सम्पत्ति उनको बाँट देगी, जिनके लिए कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश की सम्पत्ति पर पहला हक वर्ग विशेष का है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन अब देश की माताओं-बहनों का मंगलसूत्र तक बचने नहीं देगी। परिवारवादी लोगों ने देश के लोगों को लूटकर अपना आर्थिक साम्राज्य बना लिया है और अब उनकी नजर देशवासियों की सम्पत्ति पर पड़ गई है। देश की सम्पत्ति को लूटना कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है।

भाजपा प्रत्याशी व पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चौधरी ने विरासत टैक्स को लेकर पित्रोदा के बयान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह कांग्रेस की छिपी हुई बदनीयती का परिचायक है। एक तो कांग्रेस सम्पत्ति का सर्वे करके देशवासियों की मेहनत की कमाई से अर्जित सम्पत्ति लूटने की मंशा रखती है, दूसरी ओर पित्रोदा अमेरिकी तर्ज पर विरासत टैक्स लगाने की बात करके दावा कर रहे हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह एक कानून लाने की योजना बना रही है, जिसके तहत जब आप मरेंगे तो आपकी आधी संपत्ति सरकार ले लेगी। श्रीमती चौधरी ने कहा कि पित्रोदा का बयान कांग्रेस की उस घोषणा को पुष्ट करने वाला है जिसमें सम्पत्ति का सर्वे करके अपने चुनाव घोषणा पत्र में उसे छीनकर सबको बाँट देने की बात कही गई है। कांग्रेस अब देशभर से सम्पत्ति इकठ्ठी करके जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको और घुसपैठियों को बाँटने की बात कह रही है। अपनी मेहनत की कमाई का पैसा घुसपैठियों को दिया जाना कतई मंजूर नहीं किया जा सकता। श्रीमती चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हर बार देश और देशवासियों को लूटने और सबको परस्पर लड़ाने की फिराक में रहती है जबकि भाजपा देश के संसाधनों पर सबसे पहला अधिकार देश के गरीबों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्ग का मानती है।