
सरायपाली : गोपाल लहरिया
सरायपाली विकास खंड के अंतर्गत गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हा.से.स्कूल स्कूल जोगनीपाली(सरायपाली)के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दीप जलाकर श्रध्दांजलि अर्पित किए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में शोक सभा आयोजित की गई तथा शहीद हुए आठ जवानों सहित नागरिक ड्रायवर के लिए नौ दीपक जलाकर उनकी आत्मा की शांती के लिए भावपूर्ण दीपांजलि श्रध्दांजलि अर्पित की गई एवं दो मिनट का मौन धारण कर शांति पाठ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक जन्मजय नायक ने घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए देश तथा राज्य में जवानों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
प्राचार्या जज्ञसेनी मिश्रा ने दृष्टांत के माध्यम से जवानों के योगदान को रेखांकित किया और इस अवसर पर विद्यालय के उपसंचालक दुर्गा चरण नायक,शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएँ बहुत अधिक संख्या में उपस्थित थे।
More Stories
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लॉक बसना की मासिक बैठक संपन्न हुई
आपातकालीन सेवाएं भी रहेंगी ठप – एनएचएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 अगस्त से
विश्वकर्मा पेंटर संघ सरायपाली का बैठक संपन्न हुआ