August 3, 2025

जिला पंचायत सदस्य आरक्षण जारी होते ही जनता से आशीर्वाद मागने मैदान पर उतरी – विभूति हरिनाथ खूंटे

खबर शेयर करें

सारंगढ़ – जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 06 ( भेड़वन-पिंडरी-रेडा-उलखर क्षेत्र) से अधिवक्ता श्रीमती विभूति हरिनाथ खूंटे ने दावेदारी ठोकी विगत वर्ष में जनपद सदस्य पद के जिम्मेदारी निभाई और लगातार क्षेत्र में विकास किया गया था कल जैसे ही अनुसूचित जाति महिला सीट के लिए आरक्षित हुआ श्रीमती विभूति हरिनाथ खूंटे ने क्षेत्र क्रमांक 06 से अपनी दावेदारी पेश की और जनता से आशीर्वाद मांगा है ,श्रीमती खूंटे ने कहा क्षेत्र के जनताओं से निवेदन किया की जिला पंचायत सदस्य चुनाव में आप सभी का सहयोग और आशीर्वाद के अपेक्षा है एक बार जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीताकर क्षेत्र का सेवा करने का मौका दीजिए