
सारंगढ़ – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे जैसे ही ग्राम पंचायत सीट आरक्षण जारी हुआ भावी उम्मीदवार के साथ आमजन मतदाता भौचक हो गए है किसी ने उम्मीद नहीं की थी की सीट मे इतना उलट फेर हो जायेगा कई ग्राम पंचायत मे आक्रोश के साथ आपत्ति भी जाहिर कर रहे आपको बता दे आरक्षण प्रक्रिया मे चक्रम सिस्टम से किया गया जिसमे एक एक लाट निकाला गया sc /st/obc/ur ऐसा कोई वर्ग नहींजिन्होंने सीट हैरान ना किया गया हो आपको बता दे कई ऐसे ग्राम पंचायत है जहाँ जनसंख्या की बाहुल्यता से विपरीत निकला है और इतना विपरीत की सीट निकलते ही चर्चाओ मे गूंज रहा ,सारँगढ़ जनपद क्षेत्र में ऐसे कई गांव है जहाँ संख्या ही नहीं कुछ ऐसे ग्राम पंचायत है जहाँ st जारी हुआ लेकिन संख्या 1 है तो कुछ गांव मे महज एक दो घर और ऐसा हाल sc, st, obc वर्ग मे अधिक देखने को मिला वही सारंगढ़ जनपद मे सबसे ज्यादा नाखुश अगर कोई वर्ग हुआ है तो obc है जिन्हे पूरे सारँगढ़ में 3 सीट आरक्षित हुआ है हालांकि यह आरक्षण प्रतिशत के आधार पर किया गया है अब इस बात को लेकर कई ग्राम पंचायत के लोगो ने जिला कलेक्टर पास आपत्ति दर्ज किया गया है जिला अब देखना होगा की आपत्ति दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन क्या हल निकालती है
More Stories
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला से श्री रमाशंकर साहू एवं श्रीमती सतरूपा बसंत तथा 27 छात्र छात्राओं ने एडवेंचर कैंप में भाग लेकर आपदा प्रबंधन एवं प्रकृति संरक्षण पर प्रशिक्षण प्राप्त
ब्रेकिंग न्यूज!!मां की ममता हुई एक बार फिर कलंकित ,,,तालाब में मिला इंसानी भ्रूण
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लॉक बसना की मासिक बैठक संपन्न हुई