
बरमकेला – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले मे जुआ, सट्टा, अवैध शराब, गांजा बिक्री करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देश करते आ रहे है की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं उप पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सउनि विजय गोपाल के निर्देशन मुखबीर सूचना पर दिनांक 31/03/2024 को हमराह स्टाफ प्रधान आर.चित्रसेन देवांगन आरक्षक दिनेश चौहान महेंद्र पोर्ते के साथ मुखबीर सुचना पर बहलीडीह डबरी तलाब के पास मोटर सायकल मे एक व्यक्ति आते मिला जिसे रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम दुर्गेश डनसेना पिता लखन लाल डनसेना उम्र 31 वर्ष निवासी बस स्टैंड लेंधरा थाना बरमकेला का रहने वाला बताया तथा अपने मोटर सायकल के सामने टंकी के ऊपर रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के सम्बन्ध मे पूछ ताछ करने पर अवैध कच्ची महुआ शराब. 30 लिटर को बिक्री करने हेतु ले जाना बताने पर उक़्त शराब को परिवहन करने तथा बिक्री करने के सम्बन्ध मे कोई वैध दास्तांवेज नहीं होना बताने पर आरोपी दुर्गेश डनसेना निवासी लेंधरा के कब्जे से एक मोटर सायकल बजाज प्लेटीना लाल कलर का क्रमांक CG.13. AA.1032 प्लास्टिक बोरी मे रखे 30 लिटर कच्ची महुआ शराब कीमती 6000रु को जप्त कर धारा 34(2)59. (क )आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आज दिनांक 31/3/.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है
More Stories
एडीईओ भर्ती के लिए अन्तिम तिथि!! व्यापम में आवेदन आमंत्रित कर सकते है
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों पर सख्त कार्यवाही हेतु प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन
सारंगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विषेश सुचना,,, नही पढ़ा तो बाद में पछताएगे