March 12, 2025

ब्रेकिंग न्यूज फीर हुई नोकझोंक सारंगढ़ जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, प्रथम सम्मेलन के दौरान

खबर शेयर करें

सारंगढ़ – चुनाव तो संपन्न हो गया सदस्य भी बन गए और जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष भी तय हो चुका लेकिन चुनावी मन मुटाव अब तक खत्म नही हुआ आज बरमकेला जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव कांग्रेस भाजपा में जमकर बवाल हुआ तो वही आज ही सारंगढ़ जनपद सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष का शपथ समारोह व प्रथम सम्मेलन था उसमे भी नोक झोंक करते आये

आपको बता दे दोनो ही पार्टी ने जमकर नारे बाजी की तो वही शपथ लेने में भी थोड़ी नोकझोक हुई ततपश्चात जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह ने सबको एकता, और साथ का संदेश दिया और कहा की जनपद पंचायत का चुनाव कोई पार्टी विषेश नही होता सब अपनी चेहरे और छवि के अनुरूप चुनाव लड़ते है आप सभी को कहना चाहूंगी कि हम सबको साथ चलना है और क्षेत्र का विकास करना है कहते हुऐ संदेश दिया और अंत में गहमा गहमी के माहौल शांत हुआ

सारंगढ़ में चुनावी रंजीश और मनमुटाव से हो रही शांति भंग

वही अगर बात करे जिले की तो चुनाव के बाद लगातार कई घटनाएं सामने आ चुका है जहां जमकर बवाल हुआ है और बवाल अब तक खत्म नही हुआ आखिर जिले का क्या होगा क्योंकि जन प्रतिनिधि या राजनीतिक दल ही जिले के जनताओ से सीधे जुड़े रहते है यू कहे की क्षेत्र को एक तरह से चलाते है क्षेत्र गांव ग्राम पंचायत ब्लाक जिले में शांति व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी इन्ही के कंधो पर होती है लेकिन सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला चुनावी रंग में अभी भी ऐसा रंग है की एक दूसरे का साथ चलना मुश्किल दिख रहा सभी को मन शांत कर विचार करने चहिए क्षेत्र जिले का शांति, सौहाद्र, और भाईचारा कायम करने को लेकर चिंतन करने की आवश्यकता है

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने दिया एकता और शांति का संदेश