March 12, 2025

पंचों हो तो मल्दी ग्राम पंचायत जैसा,,, बनते ही सराहनीय कार्य कि ओर बढ़ाया कदम

खबर शेयर करें

बिलाईगढ़ – चुनाव लडने वाले प्रत्यासियों में एक सपना तो जरूर होता है की गांव और गांव की जनता की सेवा करेगे और चुनाव भी जीत कर आते है तो करते भी लेकिन अधिकांश जन प्रतिनिधि शासन से मिलने वाली राशि से गांव और जनता की विकास और जरूरतों को पूरा कर पाते है बहुत कम जन प्रतिनिधि मिलते है जो खुद की जेब से वहन कर विकास कार्यों को करते हैं ऐसा ही एक तस्वीर निकल कर समाने आई है बरमकेला जनपद क्षेत्र के गग्राम पंचायत मल्दी का जहा के आश्रित ग्राम बगलोटा में नवनिर्वाचित युवा पंचो द्वारा अपने खर्चों से ग्राम विकास कि दिसा में कदम बढ़ाया है


पंचों ने मिलकर गावो में बने की मंदिर और विराजमान भगवान कि चबुतुरो को रंग रोहन किया गया और साथ ही तालाबों कि साफ सफाई कि गया है उनका मानना है की गांव में खुशहाली और स्वक्षता रहे इसलिए नव निर्वाचित पंच बनने के बाद पहले अराध्य देवी देवताओं की स्थान को रंग रोहन किया गया और फिर निस्तारी तालाब की इस सराहनीय कार्य को देखते हुए ग्रामीणों में खुशी का माहौल है , इस कार्य से ग्रामीणों को उम्मीद जगी की आने वाला समय में गांव की विकास की ओर अग्रसर होगा इस सराहनीय कार्य में सभी नवनियुक्त पंच गढ़ों 1) चंद्रशेन नवरत्न 2) इंद्राबाई /ललित नवरत्न ( उपसरंपच) 3) रितु/ सलीम कुमार नवरत्न 4) सुनिता/ भुपेंद्र नवरत्न 5 विरेन्द्र नवरत्न अपना योगदान दिया इस सरहनिया कार्य के
ग्रामीण ने सभी पंचो को – पुनीराम यादव, ओसलाल बघेल, देवलाल मनहर, उमेंद नवरत्न, बेचन कुर्रे, संजय, नरेंद्र नवरत्न के साथ सभी ग्रामीणों ने साधुवाद किया