April 7, 2025

PCC चीफ दीपक बैज के कार्यकाल में पार्टी कमजोर हुआ -दीपक टंडन

खबर शेयर करें

जब तक दीपक बैज PPC अध्यक्ष रहेंगे नही खटखटाऊंगा पार्टी का दरवाजा

विधायक और पार्टी का हमेसा सम्मान रहेगा – दीपक टंडन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक टंडन को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया गया है जिसमे दीपक टंडन की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है टंडन ने कहा जब तक दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मैं नहीं खटखटाऊंगा पार्टी का दरवाजा
वही दीपक टंडन ने पत्रकार साथी ओमकार डहरिया से दूरभाष के माध्यम से बात करते हुए मिडिया के माध्यम से बताया की मैंने पार्टी की पिछले 13 वर्षों से पार्टी की सेवा की है और पार्टी ने भी मुझे मेरे अनुमान से ज्यादा मुझे दिया है पार्टी और विधायक का हमेसा सम्मान करूँगा परन्तु प्रदेश अध्यक्ष सम्माननीय दीपक बैज पार्टी को गर्त मे ले जाने का कार्य कर रहे है विधानसभा चुनाव मे जिन्होंने खुलकर बहुजन समाज पार्टी का काम किया उनके खिलाफ आजतक कोई कार्यवाही नहीं किया और मेरे ऊपर निराधार आरोप जिसका कोई साक्ष्य नहीं है उसको मुद्दा बना कर मेरे लिए निष्कासन पत्र जारी कर देना इनकी मानसिकता को दर्शाता है बैज मे दूरदर्शिता नहीं है पार्टी से निष्कासित उन व्यक्तियों का करना चाहिए जिन्होंने विधानसभा चुनाव मे बहुजन समाज पार्टी का कार्य किया लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव मे पार्टी विरोधी कार्य किया रही बात जनपद पंचायत चुनाव मे ज़ब अध्यक्ष निर्वाचन निर्विरोध हुआ है तो पार्टी विरोधी गतिविधि कैसे हुआ मैंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बैज को अपना जवाब प्रस्तुत कर दिया था परन्तु वो सभी कागज धरे के धरे के रह गए आज बिलाईगढ़ विधानसभा मे दीपक बैज के प्रिय जो जोगी कांग्रेस से और भाजपा से पार्टी मे आये थे वो प्रिय हो गए कांग्रेस को कमजोर करने मे दीपक बैज सबसे बड़े जिम्मेदार
मैंने अपनी जवानी कांग्रेस के नाम की है आगे भी पार्टी का सम्मान रहेगा
वही दीपक टंडन ने अपने कार्यकर्ताओ और समर्थकों को धैर्य रखने की अपील की है हुए बड़ा आरोप दीपक बैज पर दीपक टंडन ने लगाया है