November 22, 2024

महासमुंद जिले के प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

खबर शेयर करें

सरायपाली-(गोपाल लहरिया)

इंटर स्टेट टोंग इल मो डू चैंपियनशिप का शानदार आयोजन विगत दिनों पाइकमाल उड़ीसा में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि पदमपुर विधायक बरसा सिंह बरिहा थे, प्रतियोगिता के दौरान टोंग इल मो डू फेडरेशन दिल्ली के कोषाध्यक्ष किरण मैडम,छत्तीसगढ़ सचिव उपेन्द्र प्रधान, कार्यक्रम प्रभारी जगन्नाथ साहू,प्रदेश अध्यक्ष मीरा पंडा उपस्थित रही! प्रतियोगिता में 17 जिलों के करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया, महासमुंद जिले के कोच सरोजनी खटकर को आयोजकों की तरफ से गोल्ड मेडल और शील्ड प्रदान किया गया,इस प्रतियोगिता में ग्राम सुखापाली के प्रतिभागियों ने भाग लिया,जिनमें नोनीबाई रत्नाकर एवं हेमंत ठाकुर ने गोल्ड मेडल,गायत्री रत्नाकर एवं चंद्रमणि रत्नाकर ने सिल्वर मेडल,हितेश रत्नाकर एवं सागर लहरे ने ब्रांज मेडल हासिल किया इस उपलब्धि पर छग सचिव उपेन्द्र प्रधान ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया,हमारे सरायपाली क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद,रायपुर बरगढ़ रेल लाइन निर्माण समिति के अध्यक्ष अमर बग्गा,संयोजक दिलीप गुप्ता,अग्र शिरोमणि संस्था के मनोज अग्रवाल,पवन अग्रवाल,हाई स्कूल रोहिना प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार जायसवाल,व्याख्याता कमलेश साहू, क्रांति कुमार साहू,रोहिना सरपंच जज्ञसिनी चूड़ामणि साहू आदि ने बधाई दी है।