November 22, 2024

महालक्ष्मी न्याय योजना झूठी कांग्रेस का झूठा वादा है: चूड़ामणि पटेल

खबर शेयर करें

छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में से दो चरण का मतदान पूर्ण हो चुका है तथा अंतिम तीसरा चरण का मतदान होने में महज अब पांच दिन ही शेष रह गए हैं।
जैसे-जैसे भीषण गर्मी और तापमान बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे लोकसभा चुनाव का सरगर्मी भी बढ़ता ही जा रहा है। चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों में भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गरीब परिवार की एक महिला को महालक्ष्मी न्याय योजना के नाम पर प्रतिमाह 08 हजार 333 रूपये देने की वादा पर भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति में रायगढ़ विधानसभा के सोशल मीडिया व हाईटेक प्रभारी एवं सरिया मण्डल महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि ये सब झूठी कांग्रेस का झूठा वादा है।
उन्होंने बताया कि ये वही कांग्रेस पार्टी है जिसने विधानसभा चुनाव 2018 के समय अपनी जनघोषणा पत्र में गंगाजल की कसम खाकर उल्लेख किया था कि सरकार गठन के बाद 10 दिन के भीतर महिलाओं को प्रतिमाह 500 रूपए देंगे परन्तु भूपेश बघेल की सरकार बनने के पश्चात् पांच साल की अपनी सरकार में महिलाओं को एक रूपया भी नहीं दिया बल्कि उल्टे रेडी टू ईट चलाने वाली महिलाओं का हक छीन लिया गया।
श्री पटेल ने बताया कि नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने महिलाओं की आत्मसम्मान एवं उत्थान हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री मातृ वंदना,महिला समृध्दि,सुकन्या समृध्दि,मुद्रा लोन,सिलाई मशीन,महिला कोइर जैसे अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं चलाया है जिससे महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत होने में काफी मददगार साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाकर महिलाओं की लाज बचाने की बात हो या उज्जवला योजना से गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराकर धुएं से मुक्ति दिलाने की बात हो,कोरोना के संकट के दौरान महिलाओं के जन-धन खाते में सहायता राशि पहुंचाने की बात हो या फिर महिला आरक्षण विधेयक लागू करके संसद में महिलाओं की भागीदारी 33% करने की बात हो मोदी जी ने महिलाओं के हित को हमेशा ध्यान में रखकर अभिनव पहल किया है।