November 22, 2024

बी ई ओ की पहल पर सेवानिवृत्ति पश्चात् समस्त स्वत्वों का त्वरित भुगतान

खबर शेयर करें

सरायपाली-(गोपाल लहरिया)

संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर राकेश पाण्डेय और महासमुन्द जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत के निर्देशन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली प्रकाशचंद्र मांझी की पहल पर सेवानिवृत्ति के पश्चात् कर्मचारियों को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना न पड़े इसके लिए त्वरित रूप से सेवानिवृत्ति पर देय समस्त स्वत्वों के भुगतान की कार्यवाही पूर्ण करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है,
इसी तारतम्य में दिनांक 30 अप्रैल 2024 को शासकीय प्राथमिक शाला सेमलिया के प्रधान पाठक के पद से सेवानिवृत्त होने वाले अभिमन्यु राणा के समस्त स्वत्वों के भुगतान के लिए कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरायपाली की टीम ने सक्रियता से त्वरित कार्रवाई करते हुए अगले ही दिन 01मई 2024 को अवकाश नगदीकरण, जी.आई.एस., एफ.बी.एफ.,जी.पी.एफ. का अंतिम भुगतान आदि समस्त स्वत्वों का भुगतान देयक बनाकर ट्रेजरी सरायपाली में अविलंब प्रस्तुत किया गया और देयक की स्वीकृति प्रदान करते हुए ट्रेजरी अधिकारी सरायपाली श्री अनिमेष सिंह द्वारा संबंधित सेवानिवृत्त प्रधान पाठक अभिमन्यु राणा के बचत खाते में राशि का भुगतान भी कर दिया गया है जो अत्यन्त सराहनीय है।
इस कार्य को सफल बनाने में एबीईओ डी.एन.दीवान,स्थापना 01 के शाखा प्रभारी रुपेश महापत्र,स्थापना 02 शाखा प्रभारी श्री निरंजन कोसरिया एवं बीईओ कार्यालय की टीम का विशेष सहयोग रहा।