November 22, 2024

कुरमाडीह के प्रधानपाठक का विदाई समारोह संपन्न

खबर शेयर करें

बसना/भंवरपुर(गोपाल लहरिया)

बसना विकासखंड के प्राथमिक शाला कुरमाडीह के प्रधानपाठक बिहारी लाल जगत सेवानिवृति हुए उनका शैक्षिक कार्यकाल अपने गाँव कुरमाडीह में पूरा हुआ इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लोग शामिल हुए।जिसमें संकुल केन्द्र जमदरहा से उत्तर कुमार चौधरी नोडल प्राचार्य,डिजेन्द्र कुर्रे समन्वयक, महेंद्र प्रधान पूर्व समन्वयक, दयामणि सिदार,जगन्नाथ राणा पूर्व समन्वयक,बेलटिकरी समन्वयक गोसाई राम खूंटे, मिलन सिंह खरे सेवानिवृत शिक्षक,बड़े साजापाली समन्वयक त्रिलोचन पटेल, सरपंच ललिता कश्यप, सोनसाय बरिहा जनपद सदस्य, दुर्योधन पटेल जमदरहा सरपंच मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सेवानिवृत्त प्रधानपाठक बिहारी लाल जगत ने कहा कि मुझे कुरमाडीह की जनता ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी शिक्षा विभाग में संकुल जमदरहा, संकुल बेलटिकरी में रहा शिक्षकों के बीच अच्छा सबंध रहा है आज अपने गृह ग्राम से प्रधानपाठक के पद से सेवानिवृत्त हो रहा हूँ अपने शिक्षा कार्यकाल में मुझे अपनापन लगने लगा है इसमें आप सभी का स्नेह प्यार के वज़ह से है सभी अतिथियों ने दीर्घायु की कामना करते हुए जगत जी को सम्मानित किया गया साल, श्रीफल, अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिन्ह, डायरी, पेन, संविधान पुस्तक, भगवत गीता, रामायण, काव्य संग्रह सुमता के अंजोर, सतनाम चालीसा भेंट कर सम्मानित किया गया।
तीन संकुल जमदरहा,बड़े साजापाली, बेलटेकरी से आए शिक्षक-शिक्षिका जिसमें टेकचंद नायक,रजनी सिदार, भूपेंद्र देवांगन,लीलाधर पटेल,आशीष कुजूर,राजन कर,कमलेश कमार, चंद्रशेखर दिवान,डोलामणि पटेल,जितेन्द्र नाग,शिमला चौहान, रुपलता कुर्रे, सतकुमारी चतुर्वेदी, देवकी साहू, बसंत साहू, प्रहलाद साहू, गंगाधर प्रसाद द्विवेदी, मनोज नायक, जगदीश मांझी, सुखीराम बसंत, ज्वाला प्रसाद, विजय चतुर्वेदी, डोसराम बसंत जगदीश मांझी, विषम्भर ठाकुर,अशोक सोनवानी, संगीता साहू, सुकांति साहू,घनश्याम साहू, यशपाल ठाकुर, शंकर सिंह सिदार के अलावा अन्य शिक्षकों को आभार व्यक्त कर बधाई दिए