
अवैध महुआ शराब बिक्री पर थाना कोसीर की बडी कार्यवाही
2 प्रकरणों में 2 आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
आरोपियों के कब्जे से जप्त की गई 40 लीटर महुआ शराब
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – मुखबीर की सुचना पर अवैध महुआ शराब के विक्रेता राम कुमार लहरे पिता सुखऊ लहरे उम्र 30 वर्ष एवं सुखऊ लहरे पिता रामजी लहरे साकिनान नया बस्ती कोसीर थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ से कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमती करीबन 4000 रू जप्त करने में सफलता हासिल हुई है। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र 107/25 एवं अपराध क्र0 108/2025 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर आज दिनांक को रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना कोसीर के थाना प्रभारी निरीक्षक एन0एल0 राठिया, प्र0आर0 78 मनिजर सिदार, म0प्र0 आर0 91 अंजना मिंज आर0 176 गोपाल प्रसाद साहू आर0 200 प्रदीप रात्रे व म0आर0 379 पुप्पा नारंग का विशेष योगदान रहा।

More Stories
सारंगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विषेश सुचना,,, नही पढ़ा तो बाद में पछताएगे
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़म का राष्ट्रीय मूल्यांकन सम्पन्न
सारँगढ क्षेत्र के इस गाँव के शराब बिक्री करने वाले हो जाए सावधान नही तो होगी बड़ी कार्यवाही – सरपंच ने की अपील