April 24, 2025

ईडी का गलत इस्तेमाल कर रही सरकार – बिनोद

खबर शेयर करें

सारंगढ़ । केंद्रीय जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए डीडीसी बिनोद भारद्वाज ने कहा कि – भाराकांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल आरोप पत्र में दर्ज किया गया है । यह लोकतंत्र में विपक्ष के विचारों पर सीधा हमला है । यह बदले के राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है । जब जब भारत में कहीं भी चुनाव आता है तो केंद्र की भाजपा सरकार चुनाव को प्रभावित करने के लिए अपने अधिनस्थ केंद्रीय संस्थानों के द्वारा विपक्ष के नेताओं के खिलाफ गलत तरीके से प्रकरण बनाकर नेताओं को परेशान करने का कार्य करता है। जिससे चुनाव में गड़बड़ी की जा सकें या चुनाव को प्रभावित कर सके । जब कहीं किसी राज्य में चुनाव नहीं होता है तो यह केंद्रीय एजेंसियां भी अपने कुंभकरणी नींद में सो जाती हैं । जैसे ही चुनाव आता है जैसे कि अब बिहार में चुनाव आने वाला है तब अचानक ईडी, सीबीआई जैसे अन्य संस्थाओं के अधिकारी गण अपनी निद्रा से जागकर बेमतलब का केस बनाकर विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करना प्रारंभ कर देती है । भाजपा स्वयं बैसाखियों के सहारे सत्ता का सुख भोग रही है ।