आम सभा में कई कांग्रेसी हुए भाजपा में शामिल
सारँगढ़ में लोकसभा चुनावी सरगर्मी तेज हो गया है भाजपा के स्टार प्रचारक प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने आम सभा को सम्बोधित किया और राधेश्याम राठिया के पक्ष में मोर्चा सम्हला
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री ने सभा को सम्बोधित में कहा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की सारँगढ़ वासी को कहा मेरा प्रणाम पहुँच देना जय जोहर कहते हुए कहा मोदी के 10 साल के भारत क्या था आज क्या है भारत की तस्वीर क्या थी 10 साल पहले आतंकवादी कई स्थानों पर बम धमाका कर जाते थे और सरकार देखती रहती थी लेकिन आज देश बदल गया है पुलवामा जैसे घटना घटी थी लेकिन उसका बदले लेने के लिये वही घुस के अतंकवादिया का मारने की हिम्मत रखता है आज देश मे हमारा 24 करोड़ लोग गरीबी रेखा के ऊपर हो गया लगातार विकास पथ पर है आज देश खुले में शौच मुक्त हुआ मोदी की एक और गरंटी 70 साल ऊपर लोगो को मुफ्त में इलाज करने की घोषणा करेंगे कि बात कहि आगे कहा कि सारँगढ़ वासी लगातार मोदी को वोट कर रहे है इस बार भी भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जीताकर लोकसभा दिल्ली में भेजेंगे और सारँगढ़ वासियो के लिये नारा दिया कहा आपकी पर ढेड़ लाख पार ।
चुनाव के बाद प्रधानमंत्री आवास का राशि जारी होगा – अरुण साव
डिप्टी सीएम अरुण साव ने सभा को सम्बोधित किया कहा लोकसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नही ये विकसित भारत निर्माण करने के लिए चुनाव है आपके लोगो के आशीर्वाद से विष्णु देव सरकार बना है आवास चुनाव के बाद राशि आहरण किया जाएगा प्रधानमंत्री आवास को भूपेश सरकार ने 18 लाख हितग्राहियों को वंचित कर दिया था जब से हमारी सरकार आयी है मोदी के गरंटी अनुरूप शपथ ग्रहण के बाद 18 लाख आवास स्वीकृत कर दिया गया है चुनाव के पश्चात प्रधानमंत्री आवास का काम साय साय पूरा किया जाएगा लगातार घोषणा पत्र को पूरा किया जा रहा है मोदी की गरंटी पूरा हो रहा है महतारी वंदना योजना के तहत 1 हजार रुपये महिलाओं को कल तीसरा क़िस्त जारी हो गया है
जिला पंचायत सदस्य विलासा सारथी हुई भाजपा में प्रवेश
एक और कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य ने भाजपा का दामन थामा सारंगढ़ जिला में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। वहीं कांग्रेस की जिला पंचायत सदस्य विलासा सारथी भी भाजपा में शामिल हुई हैं। इनके साथ ही सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थामा है। इन सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डिप्टी सीएम अरुण साव ,विनोद तावड़े की उपस्थिति में बीजेपी का गमछा पहना कर प्रवेश किया गया
मुद्रिका राय व वरिष्ठ कांग्रेसियो ने किया भाजपा प्रवेश
कांग्रेस में मची भगदड़ लगातार पदाधिकारी और कार्यकर्ता कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थाम रहे है भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर कई कांग्रेसी ने भाजपा का दामन थाम लिया है श्री ॐ होटल में रायगढ़ लोकसभा चुनाव सह संयोजक विजय अग्रवाल के समक्ष बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के बड़े भाई मुद्रिका राय ने भाजपा का दामन थामा
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण