November 22, 2024

भाजपा कर रही है घर-घर सम्पर्क,मिल रहा भारी जनसमर्थन

खबर शेयर करें

बरमकेला – 07 मई मंगलवार को होने वाली लोकसभा चुनाव में तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं तथा अपनी प्राथमिकताएं गिना रहे हैं।
मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी की बात करें तो मैदानी स्तर भाजपा के सामने कांग्रेस काफी बौनी दिखाई पड़ रही है‌।
कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य कैलाश डाॅ.शक्राजीत नायक,जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी,जनपद सदस्य जोतराम पटेल जैसे कद्दावर नेतागण तथा उनके समर्थक हाथ का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं और यह सिलसिला रोजाना चल रहा है जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
चुनाव को लेकर तैयारियां तेज है और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का घर-घर सम्पर्क का सिलसिला जारी है।
सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ग्राम साल्हेओना में घर-घर जाकर सम्पर्क किया और मतदान दिवस पे तीसरे नंबर की बटन को दबाकर भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया के पक्ष में वोट करने के लिए अपील किया।
इस दौरान साल्हेओना शक्ति केन्द्र के संयोजक उग्रसेन पटेल,सह संयोजक ईश्वर साहू,बूथ अध्यक्ष द्वय पनिकराम सिदार व सीताराम पटेल,आकांक्षा बेहरा,जयकुमारी सामले,बेलमती पटेल,नर्मदा बेहरा,सुदेष्णा कर्ष,रोहित कुमार चौधरी,बाबूलाल सिदार,घड़ीलाल पटेल,बिंजू पाड़े,यश पटेल के अलावा अन्यान्य जन मौजूद थे।

मोदी सरकार ने कोरोना काल में बहुत मदद की है :चूड़ामणि पटेल

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के द्वारा नारी शक्ति,युवा शक्ति,किसान एवं गरीब परिवार के लिए किए गए कार्यो को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं उक्त बातें सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने कही उन्होंने बताया कि जनता मोदी जी के कार्यो को देखा है और सब लोग उनके योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। मोदी सरकार ने कोरोना काल में बहुत मदद की है। अल्प समय में ही वैक्सीन का निर्माण कराकर देश के प्रत्येक नागरिक को तीन-तीन डोज फ्री में लगवाया जिससे हमारी जान बची है। यही नहीं कोविड-19 के समय में मोदी सरकार ने सबको फ्री में चावल उपलब्ध कराया जो आज भी अनवरत रूप से जारी है। माताओं-बहनों के जनधन खाते में 500-500 रूपए सहायता राशि लगातार तीन महीने तक भेजा था।