
सारंगढ़ – बिजली विभाग के अधूरे कार्य से ग्रामीण परेशान लगातार कार्य पूर्व कराने की मांग करते थक चुके लेकिन आज प्रयत्न तक कार्य पूरा नहीं किया गया अब ग्रामीणों और nsui की टीम सहायक यंत्री के दफ्तर पहुंचकर 7 दिवस में कार्य पूर्व कराने की चेतवानी दी है दरसल ग्राम पंचायत सुवाताल में लगभग 6 माह से अतिरिक्त ट्रांसफार्मर हेतु विद्युत पोल गाड़े जा चुके है किंतु अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है जिससे गांव में लॉ वोल्टेज और लोड से बिजली गुल होने की समस्या लगातार बनी हुई हैं लेकिन विभाग गहरी निद्रा में सोया हुआ है ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए nsui के ब्लॉक अध्यक्ष सागर दिवान और उनकी टीम ने बिजली की इस संबंध में सहायक यंत्री को ज्ञापन देते साथ अगर 7 दिवस के भीतर ट्रांसफॉर्म नहीं लगाया जाता है तो सहायक यंत्री कोतरी के कार्यालय में सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी
उक्त ज्ञापन में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र वारे प्रकाश रात्रे विधानसभा महासचिव एनएसयूआई,कमलेश रात्रे,दीपक साहू,जयंत रात्रे, राजेंद्र रात्रे,शंकर,नवधा कोसले एवं साथीगण उपस्थित रहे!


More Stories
भीम आर्मी सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा जर्जर सड़क और जनहित मुद्दों को लेकर 20 कि.मी तक पैदल मार्च रैली निकाला गया
कन्या शाला घरघोड़ा में विश्व कौशल दिवस मनाया गया
सरपंच सुमन ने फीता काटकर नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का किया शुभारंभ