July 16, 2025

सरपंच सुमन ने फीता काटकर नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का किया शुभारंभ

खबर शेयर करें

कोसीर- उपतहसील कोसीर में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ नवनिर्वाचित सरपंच सुमन राजेंद्र राव ने किया है। बता दें कि कोसीर परियोजना अंतर्गत नये आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ होने से गर्भवती महिलाओं एवं छोटे बच्चों को टीकाकरण के साथ पूरक पोषण आहार, स्वास्थ्य जांच व‌ देखभाल का लाभ अब मिलेगा। कोसीर सारंगढ़ जिले का सबसे बडा़ गांव‌ हैं और गांव का कोई भी बच्चा ऐसा ना हो जो शिक्षा से वंचित रहे इसके लिए सरकार गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कराकर आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है। सरकार का उद्देश्य है कि बच्चों का देखभाल भी पोषाहार के माध्यम से हो रहा है। योजनाएं बच्चों व गर्भवती महिलाओं को मिले इसके लिए प्रत्येक माह पौष्टिक आहार भी वितरण करती है। इस नये आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ सरपंच सुमन राव‌ ने विधिवत पूजा अर्चना एवं‌ फीता काटकर किया है जहां इस अवसर पर युवा पत्रकार व पंच श्याम पटेल, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र राव, पंच अनिता संदीप बनज, इस आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता रजनी रात्रे, कार्यकर्ता सरोजा लहरे, सहायिका ललीता कुर्रे, पितरबाई जांगड़े, वृंदाबाई सुमन व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।