
घरघोड़ा : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय कन्या शाला घरघोड़ा में शिक्षक छात्राओं ने मिलकर विश्व कौशल दिवस मनाया | जिसमें आज के कार्यक्रम का थीम ए आई और डिजिटल कौशल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण था जिसमें कक्षा नवमी से बारह तक के समस्त व्यावसायिक छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें व्यावसायिक छात्राओं द्वारा विश्व कौशल दिवस के बारे में मॉडल ड्राइंग बनाते हुए अन्य गतिविधि के बारे में जानकारी हासिल की एवं मॉडल पोस्टर में बनाये गए चित्रों के बारे में बताया | विश्व कौशल दिवस कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य हरिश्चंद्र बेहरा, व्यावसायिक प्रशिक्षक संतोष साव प्रमोद साहू एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर छात्राओं को प्रोत्साहित किया |कौशल दिवस के माध्यम से उद्यामिता को प्रोत्साहित करते हुए छात्राओं के मध्य आत्मनिर्भर की भावना को जागृत करना है |इस अवसर पर प्रशिक्षक संतोष साव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी प्रदान की |प्रमोद साहू ने छात्राओं द्वारा बनाये गए मॉडल पोस्टर को बेहतरीन प्रयास बताते हुए प्रोत्साहित किया | प्रभारी प्राचार्य बेहरा ने समस्त सहभागी छात्राओं को शुभकामना प्रदान करते हुए शैक्षणिक स्कूली गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेने की बात कही |
More Stories
भीम आर्मी सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा जर्जर सड़क और जनहित मुद्दों को लेकर 20 कि.मी तक पैदल मार्च रैली निकाला गया
सरपंच सुमन ने फीता काटकर नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का किया शुभारंभ
डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित