July 16, 2025

भीम आर्मी सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा जर्जर सड़क और जनहित मुद्दों को लेकर 20 कि.मी तक पैदल मार्च रैली निकाला गया

खबर शेयर करें

बिलाईगढ़ – भीम आर्मी सारंगढ बिलाईगढ़ द्वारा जर्जर सड़कों , कृषकों के लिऐ खाद, दवाई, आवारा पशु, युक्ति युक्तिकरण, एवम अन्य जनहित मुद्दों को लेकर ज़िला महासचिव मनोज जांगड़े जी के नेतृत्व में ओढ़काकन से सरसिवा तक पैदल मार्च रैली निकालकर तहसीलदार महोदय जी को महामहिम राज्यपाल महोदय जी के नाम पर निम्नलिखित मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया इस मान सम्मान के रैली में भीम आर्मी प्रदेश महासचिव अतिरिक्त बिलासपुर संभाग प्रभारी मनिंदर निराला , जिला अध्यक्ष अपूर बंजारे,कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष सुशील अनंत, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष खगेश निराला , ज़िला उपाध्यक्ष अमित जायसवाल, ज़िला कोषाध्यक्ष अमित कुर्रे, ज़िला मिडिया प्रभारी वासु बंजारे,ज़िला आईटी सेल प्रभारी राजेश भास्कर, ब्लॉक अध्यक्ष निर्मल निराला, ब्लॉक महासचिव अभय निराला, सुरेंद्र लहरे, राजकुमार वारे, हरिवंश लहरे, विजय अनंत,अभिषेक निराला, हितेश जायसवाल, हरिप्रताप श्रीवास, बलराम यादव,जनक लहरें,अमन कुमार प्रेमी, अजय लहरे, परमेश्वर डहरिया, भवानी दिनकर,प्रदीप सोनी, मनोज खूंटे, सुरेन्द्र नवनीत , विक्रम जांगड़े, कमलेश निराला, सुरेन्द्र लहरें, संजय निराला,प्यारे लाल महेश्वरी, ईश्वर भारती, फिरोज, मनोज मिरी , हेमंत जटवार, हेमंत जांगड़े, सक्षम, करन, संजीव, सत्रुघन, सुमित, लवकुमार, सुनील भारती, ताराचंद जांगडे, नंदराम कोसले, दीपक वारे, तरुण, दुनिराम जोल्हेे, प्यारी राम जोल्हे, सुमित भारती, राजकुमार जांगडे , सतेंद्र भारती, कोमल भारती, हरीश जोल्हे तथा अन्य सैकड़ों ग्रामीण अध्यक्ष और कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे

हमारी मांगों का विश्लेषण इस प्रकार हैं
1- कोसिर (बालपुर रोड़) से सरसिवा तक के रोड़ को जल्द से जल्द पक्की सड़क बनाए जाए.
2- पंडरीपाली से बालपुर तक के रोड़ को जल्द से जल्द पक्की सड़क बनाए जाए.
3- सरसीवा से सारंगढ़ तक के रोड़ को जल्द से जल्द पक्की सड़क बनाए जाए.
4- सरसिवा (भटगांव रोड़) से गिधौरी तक के रोड़ को जल्द से जल्द पक्की सड़क बनाए जाए.
5- सरसीवा (मुड़पार रोड़) से सराईपाली तक के रोड़ को जल्द से जल्द पक्की सड़क बनाए जाए.
6- पूरे ज़िला में जुवा, सट्टा, अवैध शराब , नशीला पदार्थ को पूर्ण रुप से बंद कराए . ताकि एक समाज में स्वच्छ, शांति वातावरण बने रहें क्योंकि नसीला पदार्थ के वजह से पूरे ज़िला में क्राइम भी बढ़ रहा हैं
7- शिक्षा नीति का सेटअप 2008 को पुनः लागू किया जाए ।


8- पूरे देश और सभी राज्यों में सामान शिक्षा नीति लागू किया जाए जिसमें (एक पंच से लेकर प्रधान मंत्री, चपरासी से लेकर कर्मचारियों, अधिकारियों, न्यायाधीश, राज्यपाल, राष्ट्रपति, सभी शासन ,प्रशासन का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़े )।
9- सरकार द्वारा वादा किए गए 57000 हज़ार शिक्षक भर्ती को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ।
10- सरकार द्वारा किए गए वादा के अनुसार पूर्व सरकार द्वारा गलत तारिका से बंद किए गए स्कूल को जल्द से जल्द खोला जाए।
11- पूरे देश और सभी राज्यों में स्वामी नाथन कमेटी को पूर्ण रूप से लागू किया जाए
12- सरकार किसानों को जैविक खाद और उर्वरक खाद को पूर्ण रुप से उपलब्ध कराए।
13- सरकार जैविक खाद और रासायनिक दवाई को उचित मूल्य में उपलब्ध कराए क्योंकि दुकानदारों द्वारा किसानों को अनाप शनाप कीमतों में बढ़ोतरी कर के बेचे जाते हैं इसे सरकार द्वारा दुकानदारों के लिए नियम बनाकर आदेशित किया जाए और उनका किम्मतो का उचित मूल्य निर्धारण किया जाए


14- सरकार सभी ग्राम सेवा सहकारी समिति केंद्रों में सरलतम रूप में किसानों को जैविक खाद और बीज को उपलब्ध कराए क्योंकि वहां के कर्मचारी, अधिकारी द्वारा किसानों को घुमाया जाता हैं।
15- सरकार किसानों के फसलों का हर वर्ष समर्थन मूल्य और बोनस के साथ न्यूनतम 500 रुपए तक प्रत्येक वर्ष बढ़ोतरी किया जाए ताकि किसानों को उनका फसल का उचित मूल्य मिल पाए.
16- आवारा पशुओं को गोठानो में उनकी व्यवस्था किया जाए ताकि किसानों का फसल बर्बाद ना हों,क्योंकि लाखों – करोड़ों रुपए खर्च कर के गोठान बनाए गया हैं।
17- नल जल योजना में जो गांव- गांव के गली मोहल्लों के पक्की सड़को को खोदकर पाइप बिछाया गया है, उन्हें जल्द से जल्द पक्की मरम्मद कराया जाए क्योंकि ग्रामीणों को आने जाने में बहुत परेशानी का समाना करना पड़ रहा हैं

भीम आर्मी का कहना हैं कि यदि हमारी मांगों को जल्द से जल्द सरकार पूरा नहीं करती हैं तो हम इस मुद्दे को लेकर भीम आर्मी के प्रदेश भर के तमाम ज़िला बॉडी और प्रदेश बॉडी मिलकर सीएम हाउस का घेराव करेगें जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी