
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार ,SDM सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर ,SDM डॉ वर्षा बंसल के सहयोग से डॉ एफ आर निराला CMHO के देखरेख में रोशन सचदेवा के साथ एक कार्ययोजना बनाया गया है जिसमे दिनांक 19 जून को जिले के शहरीय श्रेत्र एवं कुछ चुनिंदा गांव में आयुष्मान कार्ड बनाते जाने का निर्णय लिया गया है जिसमे बच्चे ,जवान सियान जिनका आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बनाया गया है उनका कार्ड बनाया गया है इसकी कार्य योजना के लिए एक ऑनलाइन मीटिंग OIC हेल्थ एवं SDM सारंगढ़ प्रखर चंद्राकर के द्वारा लिया गया जिसमे सभी संबंधित अधिकारी की निर्देशित किया गया कि सभी वंचितों का कल कार्ड बनाया जाएगा याद रहे जिले में अभी तक 669724 के विरुद्ध 604909 अर्थात 90 दशमलव 3 प्रतिशत का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है कुछ लोगों का कार्ड बनाया जाना बचा है

कल जिले में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है शिविर निम्न स्थानों पर आयोजित होगी बरमकेला ब्लॉक से बरमकेला शहरीय , गोबरसिंघा झिकीपाली ,घोघरा ,सरिया शहरीय ,कपड़तुंगा ,बिलाईगढ़ विकासखंड के सरसीवां शहरीय ,भटगांव शहरीय ,बिलाईगढ़ शहरीय ,पवनी शहरीय ,ग्राम छूहिआ ,नगरदा ,गिरसा , गगोरी ,सारंगढ़ ब्लॉक के शहरीय में अभियान चलेगी ,सभी सीएमओ अपने क्षेत्रों में मुनादी कराएंगे ,स्वच्छता वाहन के माध्यम से चबूतरा या सामुदायिक भवन/ रंगमंच में बैठक व्यवस्था ग्रामीण में पंचायत भवन रहेगी आंगनवाड़ी एवं स्कूल के बच्चे जिनका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उनको भी बनाया जाएगा संबंधित शिक्षक ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उन बच्चों के आधार कार्ड ,राशन कार्ड के साथ उपस्थित करा सकते है आधार अपडेशन के लिए आधार ऑपरेटर भी उपलब्ध रहेगी जिनका आधार अपडेट नहीं हुआ है वे अपना आधार अपडेट करा सकते है

More Stories
अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसान व ग्रामीणों ने कार्यपालन अभियंता के नाम सौंपा ज्ञापन
कोसीर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बेचते महिला को किया गिरफ्तार
कोसीर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बेचते महिला को किया गिरफ्तार