July 22, 2025

डिजिटल बोर्ड के शुभारंभ एवं शाला प्रवेश उत्सव में पहुँचे सांसद राठिया कन्या शाला घरघोड़ा

खबर शेयर करें

घरघोड़ा : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शास. कन्या उ. मा. शाला घरघोड़ा में डिजिटल बोर्ड का उद्धघाटन सांसद राधेश्याम राठिया के आतिथ्य एवं उनके हाथों से किया गया |सांसद राठिया ने शिक्षण सत्र 2025 में प्रवेश उत्सव के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में विकास व कन्या शाला घरघोड़ा में छात्राओं के शैक्षणिक विकास को लेकर डिजिटल बोर्ड की घोषणा की थी जिसको लेकर वर्तमान शिक्षण सत्र के प्रवेश उत्सव के दौरान शुभारम्भ करने विद्यालय पहुँचे हुए थे | कुल दस लाख की लागत से प्रत्येक कक्ष में डिजिटल बोर्ड के लगने से विद्यालय में अध्ययनरत सैकड़ों छात्राओं को लाभ मिल सकेगा एवं नवीन तकनीकी संसाधनों से छात्र लाभान्वित हो सकेंगे|| कार्यक्रम के दौरान सांसद राठिया ने विद्यालय की अनुशासन एवं शैक्षणिक व्यवस्था के प्रति संतोष जाहिर करते हुए एवं आवश्यकता को दृष्टिगत करते हुए दो लाख पचास हजार की राशि पुनः स्वीकृति प्रदान की | सांसद राधेश्याम राठिया ने शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए सदैव कटीबद्ध रहकर कार्य करने की बात कही| उन्होंने कहा की क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद ने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है एवं मै जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करता रहूँगा|विद्यालय डिजिटल बोर्ड के शुभारम्भ के अवसर पर सांसद श्री राठिया ने छात्राओं को शुभकामना लिखते हुए स्वयं के हस्ताक्षर किए |

कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष सहनूराम पैंकरा नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी जिला पंचायत सदस्य मुरली राठिया सहित विकास खंड शिक्षा अधिकारी संतोष सिंह मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल नरेश बेहरा उपस्थित रहे| कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रभारी प्राचार्य हरीशचंद्र बेहरा ने संस्था में संचालित शैक्षणिक गीतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत करते हुए बोर्ड परीक्षा में छात्राओं द्वारा प्राप्त सफलता एवं शासन द्वारा स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में चलाई जा रही योजना को क्रियान्वयन की बात स्वागत भाषण में कही एवं आशा व्यक्त की, भविष्य में विद्यालय की भौतिक सह अन्य संसाधनों को जुटाने,शाला संचालन में जन प्रतिनिधियों पालकों शिक्षकों का सहयोग मिलता रहेगा| |नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने प्रवेश उत्सव के दौरान छात्राओं को शुभकामना देते हुए बालिका शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला |कार्यक्रम को भा.ज.पा. के जिला पदाधिकारी नरेश पंडा ने विद्यालय में छात्राओं की अनुशासन एवं उपस्थित जन समुदाय को देखकर छात्राओं शिक्षकों को शुभकामनायें देते हुए कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य करने की अपेक्षा जाहिर की एवं सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी दी |इस अवसर पर सांसद एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया |सरकार की महत्वकाँक्षी योजना अंतर्गत माध्यमिक खंड की छात्राओं को गणवेश एवं पुस्तक वितरण किया गया | इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष कुंतीला उरांव सहित प्रधानपाठक अखिलेश मिश्रा आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय पंडा ने किया |