बसना/भवंरपुर (गोपाल लहरिया)
महासमुंद जिला के बसना तहसील के अंतर्गत ग्राम जमदरहा में छत्तीसगढ़ी फिल्म टूटगे मया के पाखी का भव्य शुभारम्भ हुआ था जिसके बाद भवंरपुर क्षेत्र में इनका शूटिंग तेजी से चल रहा है,
जिसके नायक सचिन विशवाल नायिका महिमा देवांगन डारेक्टर राजेन्द्र बालक निर्माता लोकनाथ खूंटे पटकथा मोहन चौहान के अलावा विशेष सहयोगी पुरन्दर बंछोर, विनोद सिदार, डिजेन्द्र कुर्रे सहित बहुत संख्या में इनकी टीम उपस्थित है,
मोहन चौहान के द्वारा सुंदर फ़िल्म के कहानी लिखें है जो शिक्षा पर आधारित फ़िल्म है जहां से मानव समाज के लिए एक संदेश परख कहानी से आम जन मानस जीवन को सुधार हेतु बहुत ही सुंदर लेखन किये है,राजेन्द्र बालक की पूरी टीम उत्साह एवं ऊर्जा के साथ भीड़ गए है आने वाले दिसंबर महीने में रिलीज होने की संभावनाएं हैं।
भंवरपुर अंचल प्राकृतिक दृष्टि से बहुत ही मनोरम है। इस अंचल पर आज तक किसी फिल्म का निर्माण नहीं हुआ। प्रथम बार छत्तीसगढ़ी फिल्म का शूटिंग भंवरपुर अंचल में किया जा रहा है।
लोगों में काफी उत्साह है ताकि इस अंचल के दृश्य को पूरे छत्तीसगढ़ वासी देखेंगे,निर्माता लोकनाथ खूंटे इसी अंचल में निवासरत है उनका विशेष मांग है की इस अंचल को प्रसिद्धि दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्म शूटिंग की मांग की और आज इसकी सुंदर परिकल्पना धरातल पर होने जा रही है l
इस फ़िल्म में बेहतरीन आवाज छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायक अनुराग शर्मा,सुनील सोनी,गायिका चम्पा निषाद,अनुपमा मिश्रा के द्वारा गाया गया है,दर्शकों में काफ़ी उत्साह का माहौल है।
इस छत्तीसगढ़ी फिल्म के डॉयरेक्टर राजेंद्र बालक से बात-चित करने पर उन्होंने बताया कि एक विशेष भूमिका में जानिमानी अभिनेत्री सोनाली सहारे और सुभम यादव भी नजर आएंगे और यह फिल्म छोटे से गांव से लेकर बड़े शहरों तक दिखाया जायेगा l
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म को प्रोत्साहित करने के लिए लोकनाथ खूंटे का प्रथम व साहसी प्रयास है ,
उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से खूब सारा प्रेम स्नेह और आशीर्वाद लेकर इस फिल्म को सुपरहिट बनाएंगे
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा