November 22, 2024

मतदान केंद्रों में चिकित्सा व्यवस्था की तैयारी पूरी :- अवधेश पाणिग्राही

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में जिले के मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को बूथ स्तर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ओ आर एस, उल्टी दस्त, दर्द-बुखार, गैस एवं हल्की-फुल्की चोट की प्राथमिक उपचार हेतु औषधियों की उपलब्धता करा दी गई है । साथ ही जिले में पड़ रही भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लू से बचाव के दिशा निर्देश चशपा कर बचाव के प्रबंध भी किए गए हैं । सेक्टर स्तर पर चिकित्सा व्यवस्था की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बिस्तर एवं प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच बिस्तर मतदान कर्मियों के लिए आरक्षित रखी गई है । इसके अलावा आपातकालीन स्थिति में प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के माध्यम से 30 मिनट के अंदर में एंबुलेंस सहित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की तैयारी भी कर ली गई है, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बिना किसी परेशानी के मतदान कर सके । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही ने जिले में संचालित निजी चिकित्सालयों के संचालकों से मतदाता अथवा मतदान कर्मियों के साथ किसी भी प्रकार के चिकित्सीय आपात होने पर मानवीय आधार पर निःशुल्क उपचार सेवा देने की अपील की है, ताकि जिले के मतदाता निश्चिंत होकर मतदान कर सकें ।