सरायपाली(गोपाल लहरिया)
ग्राम पंचायत छिबर्रा(पुराना)कर रहा है हाई कोर्ट के आदेश का अवहेलना
महासमुंद जिले के सरायपाली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत छिबर्रा(पुराना)में हाई कोर्ट के आदेश का धज्जियां उड़ाई जा रही है दरअसल यह मामला ग्राम पंचायत छिबर्रा(पुराना)में नाडेप टैंक का निर्माण कार्य की स्वीकृति हुआ है जिसमें धड़ल्ले से लाल ईंट का उपयोग करके निर्माण कार्य को कराया जा रहा है जबकि इधर पर्यावरण संरक्षण को संज्ञान में लेकर हाईकोर्ट ने वर्ष 2012 13 में किसी भी शासकीय कार्य में लाल ईंट का उपयोग करने पर रोक लगा दी है इसके बावजूद भी सरायपाली जनपद पंचायत क्षेत्र में लाल ईंट का प्रयोग कर हाई कोर्ट के निर्देश का धज्जियां उड़ाया जा रहा है।
इस विषय पर सरायपाली सीईओ से दूरभाष के माध्यम से वर्जन लिए तो उनको इस नाडेप टैंक में क्या ईट का प्रयोग करना है पुछे तो अधिकारियों से जानकारी लेकर बताता हूं बोले l
जरा सोचने वाली बात है की सरायपाली जनपद सीईओ को पता नहीं की कौन सा ईट का प्रयोग करना है तो सोचिए इनके अंतर्गत आने वाले पंचायत के कार्यों में किस ईट का प्रयोग करते होंगे
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा