बसना(गोपाल लहरिया)
महासमुंद जिला के बसना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अंकोरी में छत्तीसगढ़ शासन व जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है,जिसमें शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं तथा उनके पालकों को लेकर हायर सेकेंडरी स्कुल अंकोरी में मंगलवार को बैठक आयोजित किया गया था ज्ञात हो की शासन द्वारा चलाये के मुख्य उद्देश्य को लेकर पालकों के साथ चर्चा-परिचर्चा की गईl
इस दौरान बैठक का संचालन संतलाल डडसेना ने शुरू करते हुए बताया की पालक गण छात्र-छात्राओं के परिक्षा परिणाम को लेकर दबाव न बनावें ।
इस बैठक में प्राचार्य यज्ञराम सिदार ने कहा की परिक्षा में फेल व पास होना सभी छात्र के मेहनत पर निर्भर करता है परंतु अगर कम अंक आये या उनुत्तीर्ण हो तो निराश नही होने चाहिए पुनः मेहनत करो तो सफलता निश्चित ही प्राप्त होगी,उन्होंने यह भी कहा की कई छात्र-छात्रायें ऐसे है तो अनुतीर्ण होने से आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाते हैं यह उसका समाधान नही है जिवन में अवसर अनेक आतें हैं ।
बैठक में चर्चा परिचर्चा के साथ साथ प्रोजेक्टर द्वारा कलेक्टर एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन, एनआरआईटी प्रमुख ,मनोचिकित्सक डाॅक्टर द्वारा दी गई प्रमुख जानकारीयां दिखाई गई।
इस अवसर पर लेक्चरर लालता प्रसाद डडसेना,हिराधर नंद,सौदामीनी प्रधान,मधुमंगल बारिक,उमाशंकर भोई,निलम साहू,टिकेन्द्र ध्रुव एवं पालकगण में शाला प्रबंधन समिति सदस्य हीरालाल साव,गौतम प्रधान, दीपक जगत,मोतीलाल चौहान,किशोर सिदार,नृपराज सिदार,गोवर्धन भोई,उत्तम प्रधान,एवं अधिक संख्या में छात्र-छात्रायें भी उपस्थित रही ।
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा