सरायपाली(गोपाल लहरिया)
स्व. राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में प्राचार्य पीके भोई के संरक्षण एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.संध्या भोई के
मार्गदर्शन में दिनांक 07/05/2024 को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमें सहायक प्राध्यापक डॉ.चंद्रिका चौधरी,सहायक प्राध्यापक, अनिल कुमार ताण्डी,सुश्री आरती साहू उपस्थित थे l
विभागाध्यक्ष
डॉ.संध्या भोई ने जीवन में संघर्ष के महत्व का बहुत ही सूक्ष्म विश्लेषण करते हुए सीखने की प्रवृत्ति को बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया,डॉ. चंद्रिका चौधरी ने समय के महत्व को समझाते हुए कहा कि समय खरगोश की तरह फुदकते हुए हमसे दूर चला जाता है,आवश्यकता है प्रयत्न कर उस खरगोश को अपनी गोद में लेकर सहलाने की,उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
तत्पश्चात् अंतिम वर्ष के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं द्वारा अपने दो वर्ष के अविस्मरणीय अनुभव और कनिष्ठ छात्रों के प्रति स्नेह भाव को नम आँखों के साथ अभिव्यक्त किया,मंच संचालन कु.गायत्री मिश्रा और दीपक भोई के द्वारा किया गया,अंतिम वर्ष की वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा हिंदी विभाग को स्मृति चिन्ह के रूप में फोटो फ्रेम दिया गया जिसमें सभी शिक्षकों,वरिष्ठ एवं कनिष्ठ छात्रों का चित्र अंकित है।
अंत में दीपक भोई द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई
More Stories
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा