November 22, 2024

स्व.राजा वीरेन्द्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस

खबर शेयर करें

सरायपाली(गोपाल लहरिया)

शासकीय महाविद्यालय सरायपाली में यूथ रेडक्रॉस प्रभारी एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.आर.एस.पटेल के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य पी.के. भोई के निर्देशन में विश्व रेडक्रॉस दिवस का आज आयोजन किया गया.उक्त कार्यक्रम के मुक्ष्य अतिथि यू.के.बरिहा विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान,विशिष्ट अतिथि डॉ. चन्द्रिका चौधरी सहायक प्राध्यापक हिंदी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी यूथ रेडक्रॉस डॉ. आर.एस.पटेल ने किया l
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथि डॉ. चन्द्रिका चौधरी ने रेडक्रॉस के उद्देश्य, मानवता,निष्पक्षता,तटष्ठता,स्वतंत्रता, स्वैछिक सेवा,एकता एवं सार्वभौमिकता के बारे में बताते हुए आंग्ल-सिख युद्ध में सिख सैनिकों द्वारा किये गए मानवता के परिचय के बारे में विस्तार से बताया गया उसके पश्चात् कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. पटेल ने रेडक्रॉस सोसाइटी के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा विश्व रेडक्रॉस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विश्वास दिलाया की आगामी शिक्षा सत्र में भी यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू.के. बरिहा ने जीन हेनरी ड्यूनेंट संथापक रेडक्रॉस सोसाइटी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके उद्देश्य एवं किये गए कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं महाविद्यालय में यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की,अंत में आभार प्रदर्शन अंकित यदु सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर साइंस ने किया.इस अवसर पर सहायक प्राध्यापकगण श्री खिरोद डडसेना,सुश्री सुष्मिता भोई महाविद्यालय के कर्मचारीगण मेनका नायक,तारा बाई,दुर्गा चौहान,दुर्गाशंकर यादव,नीरज सागर एवं छात्र-छात्राएं सेत कुमार कोसरिया,राहुल,तोषवंत मेहेर सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।