November 22, 2024

सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनी

खबर शेयर करें

सत्र 2023,24 वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया

सारंगढ़ बिलाईगढ़. नगर पंचायत पवनी में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा अरुण से नवमी तक की स्थानीय वार्षिक परीक्षा सत्र 2023,24.परिणाम घोषित किया गया।जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम निम्नानुसार हैं_कक्षा अरुण मानसी, कैवर्त्य 99% कक्षा उदय (अ) डिंकल साहू 99.3% कक्षा उदय (ब) खुशी साहू 99% कक्षा प्रथम तेजस्वी यादव (अ)99.5 % कक्षा प्रथम (ब) राघव वर्मा 99% कक्षा द्वितीय पल्लवी कवर 98.5% कक्षा द्वितीय डिम्पल साहू 98.5% कक्षा तृतीय अनुराग कैवर्त्य 99.5% कक्षा चतुर्थ कशिश साहू 98.5% कक्षा पंचम ज्योति साहू 96% कक्षा पंचम मोक्ष साहू 96% कक्षा षष्ठ धीरज साहू 96.83% कक्षा सप्तम खुशी साहू 95.5% कक्षा अष्टम हर्ष कुमार 97.3% कक्षा नवम तनिष्का चेलक 97.2% सभी विद्यार्थियों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ में उपस्थित रहे पावन उदयन बाल कल्याण समिति पवनी के संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार साहू, उपाध्यक्ष गोपाल प्रसाद साहू, सचिव मनोहर लाल साहू, सहसचिव तिलेश्वर प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष घासीया प्रसाद साहू, सदस्य राजेंद्र प्रसाद साहू, किरीत राम साहू, चमन लाल साहू, तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे

वही इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पवनी के प्राचार्य त्रिलोचन प्रसाद साहू, प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार साहू, आचार्य एवं दिदियाँ रामप्रसाद साहू, गणेश मती साहू, ओमप्रकाश चेलक, सरिता साहू, नीतू साहू, कृष्ण कुमार, भुवनेश्वरी साहू, हरनारायण साहू, किशोर कुमार, सतीश कैवर्त्य, रजिया बी, सुनीता साहू, सविता साहू, योगिता साहू, सहित पालक गढ़ भी उपस्थित रहें सभी ने विद्यार्थियों को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।