November 22, 2024

करनापाली में स्वास्थ्य शिविर का विशेष आयोजन

खबर शेयर करें

सरायपाली(गोपाल लहरिया)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में शुभा नर्सिंग होम सरायपाली द्वारा बसना विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम करनापाली में दिनांक 13 मई 2024 को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था जिसमें ग्रामीणों ने इस शिविर का भरपूर लाभ लिया।
शुभा नर्सिंग होम सरायपाली के चैयरमैन डॉ.भागेश्वर पटेल,डॉ सुजाता पटेल एवं उनकी टीम डाॅ.सागर पटेल, डॉ.घासीराम उरांव,एन एस दीपक साहू, नारायण बेहेरा,नमृता ताण्डी,इंदू चौहान,लैब से प्रीति बंजारे मेडिकल से राजेन्द्र नंद तथा इनके अलावा अतिथियों में विवेक कर शर्मा संस्थापक पं.श्रीराम शर्मा एवं अध्यक्ष आचार्य बहू उद्देशीय गौ संरक्षण – संवर्धन एवं स्वावलंबन संस्थान(ट्रस्ट) भगतदेवरी,डॉ.अनामिका पाल (समाजसेवी),योगेश शर्मा(समाज सेवक)आदि उपस्थित रहे।
सर्व प्रथम सभी उपस्थित डॉक्टर्स एवं अतिथियों द्वारा भारतीय संस्कृति अनुसार मां भारती मां सरस्वती जी की शैल चित्र के पूजन के साथ प्रारंभ किया गया।
टीम लीडर डॉ सागर पटेल ने बताया कि इस शिविर में लगभग 85 से अधिक लोगों का बी पी,शुगर, सर्दी-जुकाम खून टेस्ट,दवाई सुविधा सामान्य चेकअप परामर्श इत्यादि सेवाएं दी गई है।
शुभा नर्सिंग होम सरायपाली के चैयरमैन डॉ.भागेश्वर पटेल ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य नर सेवा ही नारायण सेवा की भावना से प्रेरित होकर दूरस्थ क्षेत्रों में बसे विशेष कर असहाय वृद्धजनों का सेवा करना है।
प्रधान पाठक डॉ.गिरधारी साहू एवं डॉ. वीरेंद्र कुमार कर ने इस पहल की खूब प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को इस शिविर की लाभ लेने की अपील की।
इस शिविर को सफल बनाने में कमल पटेल,हेमचरण सिदार(स्वीपर),सुरीत नेताम,नीरा नेताम,कार्तिकमती नेताम, महेश पटेल तथा पवन दीवान (कोटवार)का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा,
उक्त जानकारी हेमचरण सिदार जी ने दी।