बसना(गोपाल लहरिया)
सर्व अनुसूचित जाति ब्लॉक बसना का गठन किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ एवं संचालन सर्व अनुसूचित जाति जिला उपाध्यक्ष महासमुंद श्री प्रकाश नंद जलकोट द्वारा किया गया, बैठक में बाबा साहब अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सामूहिक रूप से संविधान का वाचन किया गया,
बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर जी के विचारों को सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचारों के माध्यम से व्यक्त किया बैठक में उपस्थित गाडा समाज,रविदास समाज,सतनामी समाज,पूज्य सारथी समाज,पूज्य महार समाज,पूज्य बेलदार समाज आदि समाज जनों की उपस्थिति/सहमति से बैठक प्रारंभ हुआ दिनांक 12 मई 2024 रविवार को स्थान सामुदायिक भवन ग्राम जलकोट बसना में मुख्य अतिथि के रूप में सरायपाली सारथी समाज अध्यक्ष श्री चंद्रसाय मांझी जी एवं सरायपाली सर्व अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश चौहान जी रहे ।
बैठक में सर्व अनुसूचित जाति महासमुंद जिला एवं प्रांत रायपुर छत्तीसगढ़ से समाज में सक्रिय पेशे से सीनियर एलआईसी एडवाइजर अरेकेल(बसना )निवासी सुरेश कुमार अस्तूरा जी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया।
उपरोक्त गठन कार्य सारथी समाज प्रमुख श्री तुलेंद्र सागर,कृपाराम सागर,जिला अध्यक्ष रेखराम बघेल एवं (छ. ग.)प्रांताध्यक्ष सर्व अनुसूचित जाति लक्ष्मण भारती के मार्ग दर्शन में किया गया
सरायपाली एवं बसना ब्लॉक के अध्यक्ष गणों को समाज का संरक्षक बनाया गया l
ब्लॉक सचिव रामेश्वर चौहान भैंसाखुरी,सह सचिव बाबूलाल कुर्रे, उपाध्यक्ष उदय राम चौहान भंवरपुर, निरंजन कानूनगो,रामलाल लहरे कापुडीह,नरेंद्र कुमार चौहान बिलखंड, दीवान चंद बिसार बसना संगठन मंत्री बनाए गए श्री उदय राम चौहान कर्राभावना को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
बैठक में बाबूलाल कुर्रे,भजन लाल खटकर,बसना ब्लॉक सारथी समाज अध्यक्ष रविलाल बाग,सर कैलाश बेहरा,दानि सिंह चौहान,प्रेमलाल,छत राम चौहान,उदय राम,नंद कुमार चौहान नरेंद्र कुमार चौहान दयाराम चौहान सत्यनारायण सारथी,प्रदीप बंछोर गौरटेक,मालिक राम चौहान सुखापाली,नीलांबर रत्नाकर, कापुडीह रामलाल लहरे,रामकुमार बंछोर,दीवान चंद बिसार बसना बलबीर सांडे भूथीया,विद्याधर सोनवानी बसना सर्व अनुसूचित जाति जिला संगठन मंत्री आदि प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार प्रदर्शन मुख्य अतिथि चंद्रसाय मांझी अध्यक्ष सारथी समाज सरायपाली द्वारा किया गया।
More Stories
एक समाज एक संगठन को लेकर मानिकपुरी पनिका समाज का संयुक्त महासभा 24 नवम्बर को होगा
मोबाईल चलाते है तो हो जाये सावधान, गलती से ये काम ना करें नहीं तो उड़ जायेगे लाखो रुपये
तौसीर में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर सम्पन्न