April 26, 2025

नगर पंचायत सरिया में होर्डिंग के माध्यम से किया जा रहा मतदाता जागरूकता

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव का पर्व देश का गर्व मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जनसामान्य तक अन्य माध्यम से पहुंचने के लिए नगर पंचायत सरिया में होर्डिंग के माध्यम से मतदाताओं को आकर्षित किया गया। चन्द्रपुर रोड पर स्थित होर्डिंग में नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नारा के माध्यम से प्रेरित किया गया है। इन होर्डिंगों में छत्तीसगढ़ी में लिखा गया है ‘‘हमर मतदान, लाही लोकतंत्र में जान’’, इसी प्रकार एक अन्य में हिन्दी में लिखा गया ‘‘हम युवा, भविष्य हैं देश के, हम मतदान अवश्य करेंगे। होर्डिंग से मतदान का प्रचार माध्यम मतदाताओं के स्वप्रेरणा की विचार को जागृत करने के लिए किया गया है, ताकि मतदाता अपने दैनिक कार्य में आते-जाते इन होर्डिंग को देखकर अपने मतदाता होने के दायित्व का निर्वहन गरिमा पूर्ण ढंग से करें।