बिलाईगढ़ – भाजपा ने बूथ स्तर पर बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मनाई। इसको लेकर हर बूथ पर संविधान निर्माता के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नमन किया और उनके पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया। इसी को लेकर भाजपा मंडल बिलाईगढ़ के रमतला गांव बुथ क्रमांक 217 में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष त्रिलोक देवांगन ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने समाज के गरीब व शोषित वर्गों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने समाज के शोषित वर्ग को संविधान निर्माता के रूप में समान अवसर देने के प्रयास किया और यही कारण है कि उनके बनाए संविधान की वजह से आज हम हक व अधिकार की आवाज बुलंद कर सकते हैं। सभी को बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम के प्रभारी आईटी सेल जिला संयोजक सतीश रात्रे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीराराम साहू ने किया। भाजपा मंडल बिलाईगढ़ महामंत्री हेतराम साहू, महामंत्री राधा राकेश, घासीराम डडसेना, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी देवानंद मार्कंडेय विशिष्ट अतिथि रहे।
भाजपा विधानसभा मीडिया प्रभारी सतीश रात्रे ने बताया कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती पूरे विधानसभा में आज बूथ स्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य हरिराम कुर्रे, सरपंच ईश्वर भारती, देवनाथ साहू, नारायण साहू, हीरा राम साहू, गोविंद मनहर, दसरथ साहू, लक्ष्मी दास मानिकपुरी, पवन साहू, घासिया यादव, सरवन साहू, ममता पुरेना, दिनेश कुर्रे,गजजंद साहू सहित अनेक पार्टी नेता, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण