November 21, 2024

सी0पी0एम0 कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में ‘मतदाता जागरूकता’ से संबंधित प्रयोजनों को लेकर किए गए कार्यक्रम

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के शहरों में सभी ओर मतदान के प्रति लोगों को अग्रसर करने के लिए शासन प्रशासन, नगर पालिका एवं परिषद के द्वारा बहुत सारी रैलियां एवं मुहीम के माध्यम से चुनाव के प्रति सबको अग्रसर करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए सी0पी0एम0 आर्ट्स एवं साइंस कालेज सारंगढ में अध्यनरत छात्र-छात्रों द्वारा उत्साह पूर्वक लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लोगों को चुनाव के प्रति प्रसार कर अपना भविष्य निर्माण तथा राष्ट्र का उत्थान करने के लिए तथा लोकतंत्र के भाग्य विधाता का निर्माण करने हेतु लोगों को अपनी विवेकशील दृष्टिकोण को अपनाते हुए एक कदम और चुनाव के प्रति आगे की ओर बढ़ने हेतु लोगों को संदेश देने की लिए बहुतादाद में कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों के द्वारा बहुत सारी गतिविधियों को संपन्न किया गया। जिसके अंतर्गत दिनांक 09/04/2024 को निबंध प्रतियोगिता ,दिनांक 10/04/2024 को वाद-विवाद प्रतियोगिता, दिनांक 12/04/2024 को चित्रकला प्रतियोगिता, दिनांक 13/04/2024 को रंगोली प्रतियोगिता तथा दिनांक 15/04/2024 को नारा लेखन प्रतियोगिता किए गए। दिनांक 14/04/2024 को महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बरमकेला ब्लाक के कनकिडिपा तथा सराईपाली ग्राम में नुक्कड़ नाटक के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु प्रस्तुती दी गयी। जिसमें समस्त ग्राम वासियों ने आनंद के साथ-साथ संदेश भी प्राप्त किया।
जिसमें सीनियर और जूनियर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के प्रयासों से एक कार्यक्रमिक गतिविधि का सफलतापूर्वक संचालन किया गया जिसमें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किए गये।