गरियाबंद बुध्दुपारा में नवनिर्मित भगवान श्री राम लला मंदिर का कुंभ भरण कार्यक्रम हजारों श्रध्दालुओं के समक्ष हुआ संपन्न। कुंभ भरण कार्यक्रम में हरि किरतन में डूबे श्रद्धालू विशाल भंडारण का था आयोजन। रामनवमी जैसे पावन दिन में बुध्दुपारा का वातावरण हुआ राम मय चारो तरफ जय श्री राम के गुंजायमान धव्नि के साथ गुंज उठा देवभोग की भूमि। भगवान श्री राम मंदिर का निर्माण उमाशंकर साहू द्वारा बुध्दुपारा मेंं किया गया है जिसे क्षेत्र का सबसे पहला राम मंदिर के नाम से जाना जायेगा। समस्त ग्रामीण हर्षोल्लास उल्लासित होकर अपनाया सहभागिता। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब राम भक्त कर सकेंगे रामलला का रोज दर्शन।क्षेत्रवासी इस पहल को एक शुभ सगुन के रूप में देख रहे हैं उनका मानना है कि भगवान राम के मंदिर और उनके पूजा से क्षेत्र में सुख शांति और संतुलन बना रहेगा। रामनवमी का अपना महत्व है यह पर्व भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है। हिंदु धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था अत: इस शुभ तिथि को भक्त रामनवमी के रूप में मनाते हैं पवित्र नदियों में स्नान करके पुण्य के भागीदार होते है। इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामीण व क्षेत्रवासी सम्मिलित रहे।
More Stories
अभाकांकमेटी द्वारा राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त सुश्री कुलिशा मिश्रा
मार्केटिंग में नवनिर्मित दुकान के आबंटन प्रक्रिया को निरस्त करने भाजपा नेता हरिनाथ खूंटे दिया ज्ञापन
रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई के गठन प्रक्रिया में शामिल हुए सदस्यगण