April 17, 2025

ब्रेकिंग न्यूज 15 उप केंद्र को मिला पूर्ण समिती का दर्जा

खबर शेयर करें

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – जिले के लगभग 15 समितियों का पुनगठन किया गया है काफी लंबे समय से यह प्रक्रिया चल रहीं थीं जिसको लोकहित को ध्यान रखते हुए अब राजपत्र जारी कर दिया गया है सभी पुर्व में उपकेंद्र थे अब राजपत्र जारी होने के बाद पूर्ण समिती बना दी गई है इसके लिए स्थानीय विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने भी पहल की थी देखे सूची